कंजरों को अपराध से दूर करने के लिए एसपी ने उठाया बड़ा कदम, जानिए क्या है “ऑपरेशन मुख्यधारा”

शकील खान

• 12:45 PM • 14 Mar 2023

Dewas News: अपराध के लिए कुख्यात कंजर समाज के लोगों को अपराध की दुनिया से दूर करने के लिए देवास एसपी ने बेड़ा उठाया है. एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने “ऑपरेशन मुख्यधारा” नामक अनोखी पहल की शुरुआत की. सोमवार शाम अपराध के लिए कुख्यात देवास जिले के टोंककला पुलिस चौकी के ग्राम चिड़ावद के कंजर […]

Dewas News, Positive Story, Madhya Pradesh, MP News

Dewas News, Positive Story, Madhya Pradesh, MP News

follow google news

Dewas News: अपराध के लिए कुख्यात कंजर समाज के लोगों को अपराध की दुनिया से दूर करने के लिए देवास एसपी ने बेड़ा उठाया है. एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने “ऑपरेशन मुख्यधारा” नामक अनोखी पहल की शुरुआत की. सोमवार शाम अपराध के लिए कुख्यात देवास जिले के टोंककला पुलिस चौकी के ग्राम चिड़ावद के कंजर डेरे में पहुंचकर एसपी ने ऑपरेशन मुख्यधारा की शुरुआत की. जिसके तहत कंजर समाज के लोगों को उन्हीं की बस्ती में जाकर उन्हें प्रेरित कर अपराध छोड़ने की अपील की.

यह भी पढ़ें...

दरअसल गुजरात से 1400 किलो चांदी की लूट के बाद गुजरात पुलिस ने देवास के कंजर डेरों में धरपकड़ का ऐसा अभियान चलाया कि कंजर बस्ती के लोग अपने घरों को छोड़कर खेतों में सोने को मजबूर हो गए. इससे भय में रह रहे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर भी असर पड़ा. यह बात जब जिले के SP डॉ. शिव दयाल सिंह को पता चली तो उन्होंने कंजर डेरों में निवास करने वाले नागरिकों को अपराध छोड़ आम जिंदगी में लाने की एक पहल करने की कोशिश की.

फोटो: शकील खान

ये भी पढ़ें: अजब-गजब: छतरपुर में कलेक्टर की जनसुनवाई में गधे पर बैठकर पहुंचा फरियादी, फिर कर डाला ये काम

कंजरों को दी समझाइश
कंजरों को समझाते हुए एसपी ने कहा कि मात्र 10% लोग ही अपराध की दुनिया में लिप्त हैं, जिसका खामियाजा पूरा समाज भुगतता है. पुलिस के इस कार्यक्रम में कंजर समाज का हर तबका वहां मौजूद था. जिसकी एक ही शिकायत थी कि कुछ अपराधियों की वजह से पुलिस हमें बेवजह परेशान करती है. छात्रों ने आरोप लगाए कि इसकी वजह से हमारी पढ़ाई तक प्रभावित होती है. इस दौरान देवास एसपी ने हर एक व्यक्ति के सवालों को बड़ी ही गंभीरता से सुना और उनका जवाब दिया.

एसपी ने बांटा मोबाइल नंबर
एसपी ने कहा कि हम यहां आकर यही संदेश देना चाहते हैं कि पुलिस पूरी तरह से आपके साथ हैं. इतना ही नहीं एसपी ने अपना मोबाइल नंबर डेरे के प्रत्येक व्यक्ति को माइक में अनाउंस करके दिया, ताकि किसी भी तरह की परेशानी में वह सीधे एसपी से संपर्क कर सकें. संवाद के दौरान SP ने समाज को भरोसे में लेने के लिए बरसों पहले अपराधी रहे 4 लोगों को पुलिस हिस्ट्रीशीटर/निगरानी बदमाश की लिस्ट से बाहर करने के निर्देश दिए. ताकि जो लोग अपराध छोड़ चुके है उन्हें अन्य प्रदेशों की और लोकल पुलिस बेवजह परेशान नहीं करें.

ये भी पढ़ें: बंदूकों से कर रहे थे वन्यजीवों का शिकार, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

अपराध से दूर करने का उठाया बेड़ा
फरवरी माह में गुजरात में राजकोट-अहमदाबाद हाइवे पर 1400 किलो चांदी की लूट की घटना के बाद गुजरात क्राइम ब्रांच ने देवास पहुंचकर कंजर डेरों पर दबिश दी. पुलिस ने अब तक जमीन में गड्ढा खोदकर गाढ़ी गई 75 किलो और एक कुएं में फेंकी गई 30 किलो चांदी यानी कि करीब 105 किलो चांदी बरामद हुई है. इस घटना के उजागर होने के बाद अब देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने चंबल के डकैतों को अपराध छोड़कर मुख्यधारा से जोड़ने की तर्ज पर देवास के कंजरों को सुधारने का बीड़ा उठाया है.

    follow google newsfollow whatsapp