देश की शिक्षा नीति पर MP के राज्यपाल ने कह दी बड़ी बात, आने वाले 25 सालों को बताया ‘अहम’

सुधीर जैन

• 03:16 AM • 05 Feb 2023

MP NEWS: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर टीकमगढ़ पहुंचे थे. यहां वे शासकीय पीजी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि ‘देश की नई शिक्षा नीति के लिहाज से आने वाले 25 साल बेहद अहम हैं. नई शिक्षा नीति को बहुत सोच समझकर लागू किया […]

mp governor Mangu Bhai Patel mp news tikamgarh news

mp governor Mangu Bhai Patel mp news tikamgarh news

follow google news

MP NEWS: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल दो दिवसीय दौरे पर टीकमगढ़ पहुंचे थे. यहां वे शासकीय पीजी कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा कि ‘देश की नई शिक्षा नीति के लिहाज से आने वाले 25 साल बेहद अहम हैं. नई शिक्षा नीति को बहुत सोच समझकर लागू किया गया है. नई शिक्षा नीति अगले 25 साल तक आने वाली भावी पीढ़ियाें को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. हमें अपने बच्चों को इस तरह से तैयार करना है कि वे हमारी मातृभूमि की रक्षा करने के साथ-साथ उस पर किसी भी तरह का लांछन भी ना लगने दें. अगले 25 साल में आने वाली पीढ़ियों को किस तरह से तैयार करना है, उस बात को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति देश में केंद्र सरकार ने लागू की है’.

यह भी पढ़ें...

राज्यपाल ने कहा कि ‘आने वाले वक्त में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा. हम अपनी पीढ़ियां को राष्ट्रभक्त बनाएंगे. हम चाहते हैं कि हमारे ये बच्चे समझ सकें कि जिस आजाद देश में वे रह रहे हैं, उस आजादी को पाने के लिए हमारे देश के क्रांतिकारियों और राष्ट्रभक्तों ने कितनी कुर्बानियां दीं और कितनी तकलीफों को सहन किया, तब जाकर ये आजादी हम सबको नसीब हुई’.

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने कहा की ‘हम सभी का एक ही मकसद होना चाहिए और वो है देश में एकता को कायम रखना. राष्ट्र की एकता को बनाए रखने की जिम्मेदारी भावी पीढ़ी पर रहने वाली है, इसी को ध्यान में रखते हुए नई शिक्षा नीति लागू हुई है. राज्यपाल ने छात्र छात्राओं से कहा की अपने माता पिता की सेवा करते हुऐ आगे बढ़े’.

छात्राओं ने दी बुंदेली लोकनृत्य ‘मोनिया’ की प्रस्तुति
राज्यपाल के भाषण से पहले छात्राओं ने बुंदेली लोकनृत्य ‘मोनिया’ की प्रस्तुति दी. बुंदेलखंड की संस्कृति को छात्राओं ने लोकनृत्य के जरिए बताने की कोशिश की. इसके बाद राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने टीकमगढ़ जिले के छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं, खेल और शिक्षा में जिले का नाम रोशन करने वाले युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

    follow google newsfollow whatsapp