मध्य प्रदेश में सर्दी का कहर, छतरपुर-दतिया सबसे ठंडे रहे; इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट!

एमपी तक

• 03:29 AM • 18 Jan 2024

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर का अलर्ट जारी किया है.

Weather of MP, Weather forecast of Madhya Pradesh, Weather in MP, MP Weather, Today Weather Update, cold in mp, cold in chhattisgarh, mp news, mp weather news, madhya pradesh weather news, Aaj Ka Mausam, Mp Weather Update, Weather Update Today, Mp

Weather of MP, Weather forecast of Madhya Pradesh, Weather in MP, MP Weather, Today Weather Update, cold in mp, cold in chhattisgarh, mp news, mp weather news, madhya pradesh weather news, Aaj Ka Mausam, Mp Weather Update, Weather Update Today, Mp

follow google news

MP Weather Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कड़ाके की सर्दी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने शीतलहर शीतलहर (cold wave) का अलर्ट जारी किया है. उत्तर से आ रही सर्द हवाओं से प्रदेश के तापमान में गिरावट आई है और ठिठुरन बढ़ गई है. बुधवार को खजुराहो (छतरपुर), नौगाांव (छतरपुर), दतिया में तीव्र शीतल दिन रहा. वहीं ग्वालियर (Gwalior)  में कोल्ड डे रहा. कड़ाके की ठंड के साथ ही कई जिलों में सुबह के समय अतिघना कोहरा देखा गया, जिसकी वजह से दृश्यता काफी कम रही.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के तीन जिलों (छतरपुर,ग्वालियर और दतिया) में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, लेकिन इसका असर मध्य प्रदेश में कम देखने को मिल रहा है और बादलों के बजाय सर्द हवाएं कहर बरपा रही हैं.

ये रहे सबसे ठंडे स्थान

खजुराहो में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. वहीं दतिया में 5.5 डिग्री, नौगांव में 5.8 डिग्री, बिजावर में 5.9 डिग्री, अशोकनगर के अवरी और शिवपुरी के पिपरसमा में 6.63 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. रीवा संभाग के जिलों के न्यूनतम तापमान में काफी बढ़ोतरी देखी गई. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी. वहीं 2 दिन बाद तापमान में और भी गिरावट देखी जाएगी.

घने कोहरे की आगोश में ग्वालियर-चंबल

मौसम विभाग के अनुसार चंबल संभाग (श्योपुर, भिंड, मुरैना) के साथ मंदसौर, छतरपुर, नीमच, ग्वालियर जिलों में घने से अतिघना कोहरा छाया रहेगा. यहां 50 मीटर से कम विजिबिलिटी रहने के आसार हैं. वहीं सीधी, रीवा, टीकमगढ़, निवाड़ी, गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले मध्यम से घने कोहरे की आगोश में रहेंगे. यहां विजिविलिटी 50 से 500 मीटर तक रहेगी. पन्ना, दमोह और सागर जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाये रहने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें: बर्फीली हवाओं से ठिठुरा मध्य प्रदेश! शिवपुरी-शहडोल में कड़ाके की ठंड, 3.6 डिग्री पहुंचा पारा

    follow google newsfollow whatsapp