PM नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर धमकी! गुजरात पुलिस की MP में बड़ी कार्रवाई

लोकेश चौरसिया

15 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 15 2023 6:24 AM)

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहमदाबाद क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान मध्यप्रदेश के दो युवकों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी जिसे लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियों और गुजरात पुलिस ने मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई. मामला 10 मार्च का है और छतरपुर पुलिस […]

gujarat police MP PM Narendra Modi ahmedabad cricket test match Khalistani threats on social media Chhatarpur Reva

gujarat police MP PM Narendra Modi ahmedabad cricket test match Khalistani threats on social media Chhatarpur Reva

follow google news

PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अहमदाबाद क्रिकेट टेस्ट मैच के दौरान मध्यप्रदेश के दो युवकों ने सोशल मीडिया पर धमकी दी जिसे लेकर देश की सुरक्षा एजेंसियों और गुजरात पुलिस ने मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखी गई. मामला 10 मार्च का है और छतरपुर पुलिस के माध्यम से यह बात बीती रात सामने आई. जिसमें छतरपुर पुलिस ने स्वीकार किया है कि गुजरात पुलिस बीते 10 मार्च को मध्यप्रदेश के छतरपुर और रीवा जिले में आई और दोनों जिलों से दो युवकों को हिरासत में लेकर चली गई. दोनों युवकों को खालिस्तानी समर्थक बताया जा रहा है. कार्रवाई इस हद तक गोपनीय रखी गई है कि पुलिस द्वारा इस मामले में धमकी पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं बल्कि अहमदाबाद टेस्ट क्रिकेट मैच को देखने वाले दर्शकों को देना भी बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल कार्रवाई को लीड किया है अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने. गुजरात पुलिस को जानकारी मिली कि अहमदाबाद में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को सोशल मीडिया पर धमकाया गया. छानबीन की तो इसमें मध्यप्रदेश के युवकों के शामिल होने की बात सामने आने लगी. जिसके बाद गुजरात पुलिस ने सतना, रीवा और छतरपुर में दबिश देकर खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए दोनों संदेही खालिस्तान समर्थक संगठन से जुड़े होना बताए जा रहे हैं. दोनो संदेही सतना की मैहर तहसील के रहने वाले बताए जा रहे हैं. एक युवक को रीवा से तो दूसरे युवक को छतरपुर से गिरफ्तार किया गया है. युवकों पर आरोप है कि इन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी गुरु पतवंत सिंह पन्नू की आवाज में रिकार्डेड मैसेज लोगों को भेज कर भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने जाने से मना किया था. यह मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 9 फरवरी को हुआ था. जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने साथ बैठकर पहले दिन टेस्ट मैच को देखा था.

जांच टीम को कई राज्यों में मिल रही थी लोकेशन, लेकिन एमपी में पकड़ में आए
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम धमकियों के बाद से लगातार आरोपियों की लोकेशन को ट्रैक करने में लगी थी. टीम को धमकी देने वालों की लोकेशन मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से मिल रही थी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, अलग-अलग फेक ट्विटर अकाउंट के जरिए पाकिस्तान से भी धमकियां मिल रही थीं. लेकिन आखिरकार गुजरात पुलिस को आरोपियों की सही लोकेशन मिल ही गई और वो मिली मध्यप्रदेश के छतरपुर और रीवा जिले में, जहां से 2 युवकों को गिरफ्तार कर ले जाया गया.

छतरपुर पुलिस का सिविल लाइंस थाना बल साथ में ले गई थी गुजरात पुलिस
गुजरात पुलिस जब छतरपुर आई थी तो सुरक्षा के मद्देनजर छतरपुर पुलिस के सिविल लाइंस थाना बल को साथ ले जाया गया था. हालांकि पूरे ऑपरेशन में छतरपुर पुलिस को अलग रखा गया था. उनको छापामार कार्रवाई के दौरान भी गुजरात पुलिस ने आरोपी के घर के बाहर ही खड़ा रखा था. पूरे मामले को लेकर छतरपुर पुलिस ने चुप्पी साथ रखी है. एसपी सचिन शर्मा ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. हालांकि छतरपुर पुलिस के सूत्रों ने कार्रवाई की पुष्टि की है.

बेटे के साथ भागी लड़की तो पिता को दी तालिबानी सजा, भूखा रखा और बांधकर की मारपीट; प्रताड़ित होकर लगा ली फांसी

    follow google newsfollow whatsapp