चोरी की रकम के साथ ईरानी गैंग का शातिर चोर गिरफ्तार, कई राज्यों में दे चुका चोरी की वारदातों को अंजाम

खेमराज दुबे

03 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 3 2023 1:47 PM)

Sheopur crime news: श्योपुर में पिछले माह 21 फरवरी को सरिये की दुकान से ढाई लाख रूपये की चोरी हुई थी. मुनीम की आंखो में धूल झौंककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक इंटर स्टेट शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 8 दिनों की भारी […]

crimenews, sheopurnews, sheopurcrime, mpnews, mptak

crimenews, sheopurnews, sheopurcrime, mpnews, mptak

follow google news

Sheopur crime news: श्योपुर में पिछले माह 21 फरवरी को सरिये की दुकान से ढाई लाख रूपये की चोरी हुई थी. मुनीम की आंखो में धूल झौंककर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक इंटर स्टेट शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 8 दिनों की भारी मशक्कत के बाद आखिरकार चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने चोरी की गई रकम ढाई लाख रूपये समेत घटना में इस्तेमाल की गई एक अपाचे बाइक को भी जप्त कर लिया है. पुलिस गिरफ्त  में आया शातिर चोर एमपी, राजस्थान समेत पंजाब में कई घटनाओं का अंजाम दे चुका हैं, जो ईरानी गैंग का सदस्य भी बताया गया हैं. पुलिस ने मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है

यह भी पढ़ें...

पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी आलोक कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता आयोजित कर चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए बताया कि दिनदहाडे शहर में पाली रोड पर स्थित श्रीनाथ जी सेल्स सरिये की दुकान के संचालक नकुल सोनी ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी दुकान पर अज्ञात आरोपी नोट बदलने के बहाने आया और मुनीम को झांसे में लेकर गल्ले में हाथ डालकर ढाई लाख रूपये की चोरी की वारदात को अंजाम दे गया, जो घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना था कि यह वारदात सनसनीखेज मामला था जिसे पुलिस ने चुनौती मानते हुए तत्काल अपराधी को पकडने के लिए तीन टीमें गठित कर दी जिसने उसकी लोकेशन लेने के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया.

मुखबिर की सूचना के बाद पकड़ा गया आरोपी
पुलिस को इनपुट मिले थे कि घटना के बाद आरोपी बडौदा होते हुए राजस्थान की और भाग गया है. जिसकी तलाश में पुलिस पार्टियां एसडीओपी राजू रजक के नेतृत्व में टीआई सतीश दुबे और उनके साथियों ने आरोपी की तलाश तेज कर दी और पुलिस पार्टियां गुना, शिवपुरी तथा कोटा में कई जगह दबिश भी देती रही जिसके बाद पुलिस ने राजस्थान के अटरू जिला बारां-छबडा हाईवे पर आरोपी अकबर अली पुत्र लाल खान निवासी कोटा राजस्थान को दबौच लिया है.

ये भी पढ़ें: असली दुकान पर फर्जी जन्म प्रमाण-पत्र बनाने का चला रहे थे गोरखधंधा, तीन आरोपी गिरफ्तार…

ईरानी गैंग का सदस्य आरोपी,कई राज्यों में दे चुका है वारदातों को अंजाम
पुलिस गिरफ्त में आये अतरराज्यीय शातिर चोर अकबर अली से पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी जन्म कुंडली को खंगाला को पता चला कि आरोपी अकबर अली ईरानी गैंग का सक्रिय सदस्य हैं, जो मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करेरा थाने में, राजस्थान के रावतभाटा थाना जिला चित्तोडगढ, पंजाब प्रांत के मुक्तसर सिटी थाना समेत रेलवे काॅलोनी कोटा शहर थाने में भी आपराधिक प्रकरणों में नामजद हैं.

सगाई के बाद शादी के खर्चे में लगाना चाहता था रकम
गिरफ्तार शातिर चोर अकबर की हाल ही में गुना जिले में सगाई हो गई थी. जिसके बाद वह शादी की तैयारियों को लेकर जुटा हुआ था, चोरी की रकम को लेकर वह गुना अपने ससुराल में भी गया था जहां रकम को डिपोजिट कर वापिस अपने शहर लौट रहा था. पडताल में जुटी पुलिस टीम को इस बात की भनक लग गई और उसका पीछा कर छबडा हाइवे से धर दबौचा है.

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन कॉलगर्ल सप्लाई का झांसा देकर करते थे ऑनलाइन ठगी! पूरी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

    follow google newsfollow whatsapp