CM शिवराज के गृह जिले सीहोर में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

नवेद जाफरी

• 10:36 AM • 16 Jan 2023

MP Political News:  सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने जमकर प्रदर्शन किया. मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हो गए और प्लेटफॉर्म पर चढ़कर ट्रेन रोकने जाने लगे. इसके बाद पुलिस और रेलवे प्रबंधन ने सभी को […]

sehore news mp news mp politics CM Shivraj Singh Chouhan Congress Protest

sehore news mp news mp politics CM Shivraj Singh Chouhan Congress Protest

follow google news

MP Political News:  सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ताओ ने जमकर प्रदर्शन किया. मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर एकत्रित हो गए और प्लेटफॉर्म पर चढ़कर ट्रेन रोकने जाने लगे. इसके बाद पुलिस और रेलवे प्रबंधन ने सभी को गेट पर ही रोक दिया.

यह भी पढ़ें...

इससे आक्रोशित लोग स्टेशन गेट पर ही बैठकर प्रदर्शन कर नारेबाजी करने लगे. कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर था. शुरु में प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से होना था लेकिन बाद में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकने के इरादे से प्लेटफॉर्म पर जाने की कोशिश करने लगे. 

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने पहले से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया था. जिससे प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता प्लेटफॉर्म पर जाकर ट्रेनों को रोक नहीं सके. इसके बाद रेलवे स्टेशन के गेट पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना दे दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.मामले की जानकारी देते हुए रेल रोको आंदोलन समिति के अध्यक्ष राकेश राय ने बताया कि कई ट्रेनों का स्टॉपेज हमारे सीहोर में नहीं है जबकि इससे छोटे और तहसील स्तर के स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी जा रही हैं. हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के बाद आज हमें यह प्रदर्शन करना पड़ा.

    follow google newsfollow whatsapp