यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया की दो टूक, ‘मनोज मुंतशिर दरबारी कवि, जुबान संभालें या झेलें हमारा विरोध’

इज़हार हसन खान

02 Jun 2023 (अपडेटेड: Aug 10 2023 12:05 PM)

MP News: यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कवि मनोज मुंतशिर को लेकर तंज कसा है. उन्होंने मनोज मुंतशिर के ऊपर हमला करते हुए उन्हें दरबारी कवि बता दिया. इतना ही नहीं विक्रांत भूरिया ने मध्य प्रदेश में मनोज मुंतशिर के विरोध की धमकी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि अपनी हरकतों से बाज […]

vikrant bhuria and manoj muntashir, mp news

vikrant bhuria and manoj muntashir, mp news

follow google news

MP News: यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने कवि मनोज मुंतशिर को लेकर तंज कसा है. उन्होंने मनोज मुंतशिर के ऊपर हमला करते हुए उन्हें दरबारी कवि बता दिया. इतना ही नहीं विक्रांत भूरिया ने मध्य प्रदेश में मनोज मुंतशिर के विरोध की धमकी भी दे डाली. उन्होंने कहा कि अपनी हरकतों से बाज आइए, वरना यूथ कांग्रेस आपका जबरदस्त विरोध करेगी.

यह भी पढ़ें...

प्रसिद्ध कवि मनोज मुंतशिर भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की जमकर तारीफ की. कार्यक्रम के दौरान मनोज मुंतशिर ने तंज कसते हुए कहा था कि नया संसद भवन बना है, उसका वास्तु जो मोदी जी ने तैयार किया है. उसके चलते असुर बाहर हो गए. इसी को लेकर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने पलटवार किया है.

किसी भी हद तक गिर सकते हैं
विक्रांत भूरिया ने मुंतशिर पर हमला करते हुए कहा कि “मनोज मुंतशिर ने जो विवादित बयान दिया है, जिसमें उसका कहना है कि जो नया संसद भवन बना है, उसका वास्तु जो मोदी जी ने तैयार किया है. उसके चलते असुर बाहर हो गए. विक्रांत भूरिया ने हमला करते हुए कहा कि दरबारियों की पहचान है आकाओं को खुश करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं.” उन्होंने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मनोज मुंतशिर से पूछना चाहूंगा कि महाकाल लोक का उद्घाटन भी क्या असुरों ने किया था. जिस कारण से सारी मूर्तियां खंडित होती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर कैलाश विजयवर्गीय का हमला, बोले- भाजपा के ऊपर किसी गांधी का प्रभाव नहीं

मोदी को बताया तानाशाह
विक्रांत भूरिया ने कांग्रेस द्वारा नए संसद भवन के विरोध करने पर कहा कि “विरोध इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह उस समय बना है, जब कोरोना से देश में त्राही-त्राही मची हुई थी. लोग मर रहे थे और सरकार ने एक आलीशान महल तैयार करने के लिए वो पूरा पैसा दे दिया और लोग मरते रहे, लोगों की मदद नहीं की. राष्ट्रपति जी जो आदिवासी हैं, उद्घाटन उनके माध्यम से होना था. हमारे तानाशाह ने उनसे ये अधिकार छीन लिया. क्या आदिवासी सिर्फ एक वोट बैंक हैं.’

विरोध की दी धमकी
विक्रांत भूरिया ने कहा कि ‘लोकतंत्र बड़े-बड़े महलों की पहचान नहीं होता, लोकतंत्र की पहचान है न्याय और सबको बराबरी का सम्मान देना. जो मोदी जी बिल्कुल नहीं करते हैं. मनोज मुंतशिर से पूछना चाहूंगा कि महाकाल लोक का उद्घाटन भी क्या असुरों ने किया था. जिस कारण से सारी मूर्तियां खंडित होती जा रही हैं. अपनी हरकतों से बाज आइए, वरना अगली बार मध्य प्रदेश आएंगे तो यूथ कांग्रेस आपका जबरदस्त विरोध करेगी फिर इधर-उधर भागते फिरेंगे.’

ये भी पढ़ें: सिंधिया और दिग्विजय की दुश्मनी आई सामने, दिग्विजय बोले- अगर वापस आए तो खुलकर करुंगा विरोध !

    follow google newsfollow whatsapp