सर्दी से निपटने के लिए युवकों ने किया जुगाड़, इंदौर की सड़कों पर बाइक में सिगड़ी रख घूमे

Indore Viral News: इंदौर में सर्दी से निपटने के लिए युवकों ने एक जुगाड़ किया और चलती बाइक पर सिगड़ी रखकर बाइक पर घूमे. इसके बाद युवकों ने इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो इंदौर के विजय नगर इलाके का बताया जा रहा है. सर्दी के सितम को दूर कर […]

Indore News deal severe cold youth jugaad cigadi bike video viral

Indore News deal severe cold youth jugaad cigadi bike video viral

follow google news

Indore Viral News: इंदौर में सर्दी से निपटने के लिए युवकों ने एक जुगाड़ किया और चलती बाइक पर सिगड़ी रखकर बाइक पर घूमे. इसके बाद युवकों ने इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो इंदौर के विजय नगर इलाके का बताया जा रहा है. सर्दी के सितम को दूर कर सैर सपाटा करने निकले दो युवकों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस दोनों युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें...

इस वीडियो में दो युवक बाइक पर बैठे हैं. पीछे बैठे युवक ने गाड़ी के पिछले हिस्से में सिगड़ी बांध रखी है. उसमें आग जल रही है, युवक चलती गाड़ी में ही आग ताप रहा है. रात में सड़कों पर घूम रहा है. इंदौर के गौरीनगर के रहने वाले फर्स्ट ईयर के छात्र रोहित वर्मा ने ठंड से बचने के लिए नई तकनीक इजात की, मोटरसाइकिल पर सिगड़ी रखकर ठंड में हाथ सेंक लेते है. वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

ठंड से बचने का नया जुगाड़
दरअसल छात्र रोहित वर्मा इसके पहले भी कई तरह के प्रयोग कर चुका है. वहीं, ठंड के बचाव को लेकर इस बार रोहित में बाइक पर सिगड़ी रखकर नया प्रयोग किया है. हालांकि यह प्रयोग खतरनाक भी साबित हो सकता है, क्योंकि बाइक पर रखी सिगड़ी की आग की लपटें पीछे बैठने वाले व्यक्ति को छू सकती है और बड़ा हादसा भी हो सकता है. रोहित वर्मा से जब उनके वायरल वीडियो के बारे में पूछा तो उसने बताया कि रात में बाइक चलाते समय ठंड तेज हो जाती है. ऐसे में ये कोयले की सिगड़ी का जुगाड़ कही न कही ठंड से बचाव करती है.

बीते कुछ दिनों से इंदौर में भी सर्दी ने जमकर अपना सितम दिखा रही है ओर रात के समय तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई लेकिन इंदौर शहर रात के वक़्त भी जागने के लिए बेहद मशहूर है. इस शहर की पहचान जीवंत शहरों में होती है. यहां रात भर मार्केट खुले रहते हैं और लोग खानपान का आनंद लेते हैं. लेकिन सर्दी सबको सता रही है.

    follow google newsfollow whatsapp