कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना, बोले- खरीद-फरोख्त की सत्ता के कुछ दिन बचे हैं…

एमपी तक

• 10:27 AM • 29 Jan 2023

MP News: मध्य प्रदेश में सवाल पूछने पर सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिर से सवाल पूछने पर अब पीसीसी चीफ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “खरीद फरोख्त की सत्ता के कुछ माह बचे हैं. एकाध जनकल्याण का काम कर दीजिए.” कमलनाथ ने […]

Kamal Nath targeted Shivraj few days left for power of horse-trading mp shivraj government mp politics

Kamal Nath targeted Shivraj few days left for power of horse-trading mp shivraj government mp politics

follow google news

MP News: मध्य प्रदेश में सवाल पूछने पर सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से फिर से सवाल पूछने पर अब पीसीसी चीफ ने सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “खरीद फरोख्त की सत्ता के कुछ माह बचे हैं. एकाध जनकल्याण का काम कर दीजिए.” कमलनाथ ने रविवार को ट्वीट कर सीएम चौहान पर पलटवार किया.

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में कोई भी विकास कार्य ना करने की शपथ ले चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से मैं यह पूछना चाहता हूं कि आपने भाजपा की नारी शक्ति संकल्प पत्र में कृषि उपज और दूध के प्राथमिक प्रसंस्करण के लिए महिला स्वयं सहायता समूह और एफपीओ को 20 लाख रुपए तक का दीर्घकालिक ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा किया था. क्या आप जनता के सामने तथ्य रखकर बताएंगे कि इस घोषणा पर क्या प्रगति हुई? या फिर दूध पर किए इस वादे का भी आपने दही कर दिया?”

कमलनाथ ने कहा- अब हाथ चलाना शुरू करिए
कमलनाथ ने कहा, “गाल बजाना बंद कीजिए और हाथ चलाना शुरू कीजिए. जो कुछ महीने आपकी खरीद-फरोख्त की सत्ता के बचे हैं. उसमें एकाध काम तो जनकल्याण का कर दीजिए.” कमलनाथ ने यह भी कहा कि मैं आपसे पुन: निवेदन करता हूं कि मुख्यमंत्री पद की गरिमा को पहचानिए.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ से फिर पूछा सवाल- दुग्ध उत्पादक किसानों के 5 रुपये बोनस का क्या हुआ?

सीएम शिवराज ने आज फिर से पूछा सवाल
शिवराज ने रविवार को फिर से कमलनाथ से सवाल दागा है. उन्होंने पूछा, ‘कमलनाथ जी आपने 2018 के वचन पत्र में कहा था, दूध उत्पादक कृषकों को दुग्ध संघ के माध्यम से प्रति लीटर ₹5 बोनस देंगे. सवा साल में आपने धेला दिया क्या.. जवाब देना पड़ेगा जनता जवाब चाहती है.’

चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा दांव, ‘लाडली बहना योजना’ का ऐलान, हर महीने मिलेंगे 1 हजार

बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार को पूछे अपने सवाल पर पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया. सीएम ने कहा कि तुम लोगों को भ्रमित करते रहो. झूठ बोलो और हम तुमसे सवाल भी ना पूछे. शिवराज ने यह भी कहा कि कमलनाथ जी से हमने कल (शनिवार) सवाल पूछा तो वह बौखला गए. अब वह कह रहे हैं मुख्यमंत्री कोई सवाल पूछता है क्या?” दरअसल, कमलनाथ ने सीएम के सवाल पर कहा था कि मुख्यमंत्री का काम सवाल करना नहीं होता.

    follow google newsfollow whatsapp