विधायक के भतीजे ने बुलेट देने से मना किया तो दोस्तों ने कर डाला ऐसा कांड, जानें पूरा मामला

उमेश रेवलिया

29 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 29 2023 12:48 PM)

Madhya Pradesh News: मध्य-प्रदेश के खरगोन में भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक के 16 वर्षीय भतीजे  की नर्मम हत्या का मामला सामने आया है. बाइक नहीं देने पर गुस्साए एक नाबालिग सहित तीन युवकों ने की हत्या को अंजाम दिया है. पिछले पांच दिन से लापता था 16 वर्षीय किशोर. नाबालिग भतीजे की हत्या होने की […]

Khargone: MLA's nephew was killed by friends when he refused to give a bullet vehicle

Khargone: MLA's nephew was killed by friends when he refused to give a bullet vehicle

follow google news

Madhya Pradesh News: मध्य-प्रदेश के खरगोन में भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक के 16 वर्षीय भतीजे  की नर्मम हत्या का मामला सामने आया है. बाइक नहीं देने पर गुस्साए एक नाबालिग सहित तीन युवकों ने की हत्या को अंजाम दिया है. पिछले पांच दिन से लापता था 16 वर्षीय किशोर. नाबालिग भतीजे की हत्या होने की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. विधायक ने कहा बाइक नहीं दी तो आरोपियों ने नाबालिग को मारकर फंदे पर लटकाया है. इस मामले में आरोपियों को कड़ी सजा मिलना चाहिए.

यह भी पढ़ें...

जानकारी के मुताबिक नाबालिग वह 23 मार्च से लापता था. मृतक युवक भगवानपुरा के निर्दलीय विधायक केदार डावर का भतीजा था. बुधवार सुबह जिला अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इस दौरान खुद विधायक डावर भी मौजूद रहे. जिन्होंने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए उचित जांच की मांग की. डावर ने कहा कि खरगोन जैसे शांत जिले में इस तरह की घटनाएं आम लोगों के मन में भय पैदा करती है.

झाड़ियों में मिला नाबालिग का शव
शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार बिस्टान रोड इलाके में बीती रात एक युवक का शव झाड़ियों में पड़े होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस मौके पर पहुंची. डाबरिया फाल्या में झाड़ियों के बीच से शव को बाहर निकला गया. जिसकी पहचान अभिनव उर्फ बिट्टू डावर (17) के रूप में हुई.  पुलिस ने लापता हुए बिट्टू के मोबाइल पर लास्ट कॉल करने वाले युवक के मोबाइल को ट्रेस करके उक्त युवक के करीब पहुंची, हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की गई तब उसने डाबरिया क्षेत्र में बिट्टू का शव होने का खुलासा किया. पुलिस आरोपी की निशानदेही के आधार पर पुलिस क्राइम सीन पर पहुंची. पुलिस ने शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

मां से पेसे लेकर चॉकलेट लेने गया था बिट्टू 
पड़ोसी प्रतिक पवार का कहना है गौतम नगर खरगोन में रहने वाला बिट्टू 23 मार्च की दोपहर अपनी मां से ₹10 लेकर चॉकलेट लेने के लिए बुलेट गाड़ी से घर से निकला था. इसके बाद शाम तक नहीं लौटा परिजनों ने सोचा दोस्तों के साथ होगा. आज तक नहीं लौटा तो आसपास तलाश की गई उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. परिवार ने इसकी सूचना थाने पर दी. बिट्टू के पिता राजेश डावर बिस्टान में वेटरनरी डॉक्टर हैं. उसका एक छोटा भाई है और मां गृहिणी हैं.

पोस्टमार्टम रूम के बाहर कई पुलिस कर्मचारी और अधिकारी
मामला नाबालिग का और हाई प्रोफाइल होने के चलते पोस्टमार्टम रूम के बाहर निर्दलीय विधायक केदार डावर, उनके रिश्तेदार, एसडीओपी आरएम शुक्ला, थाना इंचार्ज बीएल मंडलोई कुछ नेता समेत भारी भीड़ मौजूद थी.  सुबह से ही पोस्टमार्टम रूम के बाहर गहमागहमी का माहौल बना रहा.

बाइक देने से मना करने पर कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी युवक ने बताया डाबरिया क्षेत्र में बिट्टू से हमने कुछ दिन के लिए बुलट मांगी थी, लेकिन उसने मना कर दिया तो उसके सिर पर बीयर की बोतल मार दी. इससे वो घायल हो गया. इसके बाद एक रस्सी से का गला घोट कर मार दिया. 100 मीटर की दूरी पर ले जाकर एक पेड़ से लटका दिया और जानवर नुकसान ना पहुंचाए इसलिए आसपास झाड़ियां लगा दी.

ये भी पढ़ें: इंदौर के 7 मंजिली होटल में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए लोगों ने अपनाई ये तरकीब

    follow google newsfollow whatsapp