MP Board: 12वीं कक्षा के फर्जी पेपर को असली बताकर किया किया था वायरल, भिंड में FIR

हेमंत शर्मा

07 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 7 2023 6:41 AM)

Bhind: जब से 10वीं और 12वीं के माध्यमिक शिक्षा मंडल के एग्जाम शुरू हुए हैं. तब से ग्वालियर चंबल अंचल में सोशल मीडिया पर कई फर्जी पेपर भी वायरल हो रहे हैं. इन फर्जी पेपर को असली पेपर बताकर वायरल किया जा रहा है. यह पेपर शिक्षा विभाग समेत जिला प्रशासन के लिए भी सिरदर्द […]

MP Board Exam, MP Board Fake paper of class 12th passed genuine FIR lodged in Bhind

MP Board Exam, MP Board Fake paper of class 12th passed genuine FIR lodged in Bhind

follow google news

Bhind: जब से 10वीं और 12वीं के माध्यमिक शिक्षा मंडल के एग्जाम शुरू हुए हैं. तब से ग्वालियर चंबल अंचल में सोशल मीडिया पर कई फर्जी पेपर भी वायरल हो रहे हैं. इन फर्जी पेपर को असली पेपर बताकर वायरल किया जा रहा है. यह पेपर शिक्षा विभाग समेत जिला प्रशासन के लिए भी सिरदर्द साबित हो रहे हैं, लेकिन भिंड पुलिस ने ऐसे फर्जी पेपर वायरल करने वाले एक यूट्यूब चैनल के संचालक के खिलाफ में होना थाने में एफआईआर दर्ज की है.

यह भी पढ़ें...

दरअसल, सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल का 12वीं कक्षा का भौतिक शास्त्र का पेपर था, लेकिन पेपर शुरू होने के पहले ही सोशल मीडिया पर पेपर आउट होने की खबरें तेजी से वायरल होने लगी. इसके साथ ही एक पेपर भी वायरल होने लगा और इस पेपर के बारे में दावा किया जाने लगा कि यह असली पेपर है, जो समय से पहले आउट हो गया है. एक यूट्यूब चैनल संचालक ने इस पेपर को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया. इसे सही पेपर बताते हुए सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें: गजब का जज्बा: ममता के हाथ-पैर नहीं, फिर भी लिख डाला हिंदी का पेपर, भावुक कर देगी ये कहानी

फर्जी पेपर तेजी से वायरल
इस पेपर को मुरैना के मयंक शर्मा द्वारा यूट्यूब से निकालकर अपने मित्र राहुल तोमर को व्हाट्सएप पर भेज दिया गया. राहुल तोमर ने अपने साले अजय राजावत निवासी भिंड को व्हाट्सएप पर यह पेपर फॉरवर्ड कर दिया. मिहोना में पेपर शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर यह फर्जी पेपर तेजी से वायरल होने लगा. अजय राजावत जब अपने मित्रों के साथ मोबाइल पर इस फर्जी पेपर को असली मानकर देख रहा था. तभी उन पर एक स्थानीय खबर नवीस की नजर पड़ गई. इसके बाद यह फर्जी पेपर प्रशासन और पुलिस तक भी पहुंच गया.

इस मामले में मिहोना के खंड शिक्षा अधिकारी करन सिंह ने मिहोना थाने में शिकायती आवेदन देकर जांच करने की बात कही. जिस पर से मिहोना थाना पुलिस ने जांच करते हुए यश स्टडीज के संचालक पर 420 419 468 188 और 65 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

    follow google newsfollow whatsapp