MP के स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, रद्द नहीं होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, पेपर लीक करने वालों पर बोली ये बात

मनोज पुरोहित

ADVERTISEMENT

mp education minister Inder Singh Parmar mp news paper leak controversy
mp education minister Inder Singh Parmar mp news paper leak controversy
social share
google news

MP NEWS: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने शाजापुर में बयान दिया है कि पेपर लीक मामले में जो भी दोषी होंगे, उनकी जल्द गिरफ्तारी होगी. लेकिन कुछ अपराधियों की सजा पूरे मध्यप्रदेश के बच्चों को नहीं दी जाएगी. इसलिए कार्रवाई अपनी जगह होगी, लेकिन 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द नहीं की जाएंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाओं के दौरान कुछ विषयों के पेपर लीक हुए थे. जिसकी जांच कराई जा रही है.

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यह बात सही है कि सोशल मीडिया पर 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के दौरान कुछ पेपर वायरल हुए थे. यह वही पेपर थे, जो थाने से केंद्रों पर पहुंचने से पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. इसलिए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 9 केंद्राध्यक्ष और 4 सहायक केंद्राध्यक्षों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है और पुलिस के जरिए पेपर लीक करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कराई जा रही है. जल्द ही ऐसे लोगों की गिरफ्तारियां होंगी.

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि लगातार इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या पेपर लीक घटना के बाद मध्यप्रदेश सरकार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर देगी तो स्पष्ट कर दें कि मध्यप्रदेश सरकार ऐसा कुछ नहीं करेगी. पेपर लीक कांड में कुछ आपराधिक तत्व शामिल हैं, जिनको कानून के अनुसार सजा मिलेगी, लेकिन उनकी वजह से हम पेपर रद्द करके मध्यप्रदेश के बच्चों की मेहनत को खराब नहीं करेंगे. पेपर किसी भी विषय के रद्द नहीं किए जाएंगे.

ADVERTISEMENT

इन जिलों के अधिकारियों पर हुई है कार्रवाई
पेपर लीक की घटनाएं जिन जिलों में हुई थीं, वहां के केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों के खिलाफ मध्यप्रदेश के शिक्षा विभाग ने बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए इन सभी को निलंबित किया है. ग्वालियर के हुकूमचंद्र राजौरिया, बड़वानी के विवेक कुमार लिटोरिया, बलवीर सिंह चौहान, दिलीप सिंह, रमाशंकर, रायसेन के निर्भय सिंह, रेखा बैरागी, राजगढ़ के राम सागर शर्मा, धनराज पाटीदार सहित कुछ अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है.

साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल अमजद खान मंसूरी, गाय को रोटी खिलाने के बाद करते हैं भोजन

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT