mptak
Search Icon

टाइगर के अटैक को नाकाम कर गाय ने मारा ऐसा पैंतरा कि वो जान बचाकर भागा

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

By thwarting attack of tiger cow did such a maneuver that it ran away after saving its life.
By thwarting attack of tiger cow did such a maneuver that it ran away after saving its life.
social share
google news

Tiger Attack on Cow: राजधानी भोपाल में गाय के झुंड ने एकता का जीता जागता उदाहरण पेश किया. उनकी एकता की वजह से एक गाय की जान बच गई. दरअसल, मामला भोपाल का है, जहां बीती रात एक टाइगर ने गाय पर पीछे से अटैक कर उसको पकड़ लिया, वह उसे मार पाता इससे पहले ही गाय ने चिल्लाना शुरू कर दिया. गाय की आवाज़ सुनकर साथी गायों ने एक साथ टाइगर पर हमला बोल दिया. हमले से घबराकर टाइगर शिकार छोड़ अपनी जान बचाकर भाग निकला.

दरअसल राजधानी भोपाल के केरवा डेम रोड स्थित बुल मदर फार्म में 18 और 19 जून की दरमियानी रात में एक बार फिर टाइगर का मूवमेंट दिखाई दिया. फार्म की फेंसिंग में से निकलकर एक टाइगर फार्म में दाखिल हो गया. रात 1:00 बजे टाइगर फॉर्म में दाखिल हुआ और लगभग दो ढाई घंटे तक फॉर्म में ही मौजूद रहा. इस दौरान झुंड से कुछ दूसरे बैठी एक गाय पर टाइगर ने घात लगाकर हमला किया और उसको पीछे से पकड़ लिया. टाइगर गाय की गर्दन पर अटैक कर उसको मारता इससे पहले गाय ने चिल्लाना शुरू कर दिया. गाय की आवाज सुनकर उसकी साथी गाय अचानक से अपनी साथी गाय को बचाने के लिए दौड़ पड़ी. एक साथ कई गाय को अपनी और दौड़कर आता हुआ देख टाइगर घबराकर भाग गया.

पूरा वीडियो यहां देखें…

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पूरी घटना फार्म में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. टाइगर मूवमेंट वाले इस इलाके में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने फेंसिंग की हुई है, जिसकी ऊंचाई लगभग 14 फीट है. लेकिन उसके मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से कुछ जगह से उसमें से रास्ता बन गया है. संभवत इन्हीं में से किसी एक रास्ते से टाइगर फॉर्म में दाखिल हुआ होगा.

CCTV में कैद हुई घटना

ADVERTISEMENT

भोपाल के केरवा डैम रोड स्थित बुल मदर फार्म, जिसको मध्य प्रदेश राज्य कुक्कुट विकास निगम द्वारा संचालित किया जाता है. यह फार्म 75 एकड़ एरिया में बना हुआ है. इसमें लगभग 50 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 18-और 19 कि दरमियानी रात में जब टाइगर फॉर्म में दाखिल हुआ और उसने गाय पर अटैक किया और फिर उसके बाद गाय की साथी गाय ने अपनी साथी गाय को बचाने के लिए टाइगर पर अटैक किया. देर रात 2.37 बजे की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

टाइगर ने पिछले पांच महीने में पांचवी बार किया गाय पर अटैक
राजधानी भोपाल को सिटी लिविंग विद टाइगर कहा जाता है. भोपाल के केरवा डेम के आस पास और रातापानी अभ्यारण इलाके में टाइगर आए दिन देखा जा सकता है. इस इलाके में टाइगर का मूवमेंट आम बात है. वहीं कभी-कभी शिकार की तलाश में टाइगर रहवासी इलाके में भी दाखिल हो जाता है. हालांकि अभी तक टाइगर ने किसी भी इंसान को अपना शिकार नहीं बनाया है. भोपाल में उसका पसंदीदा शिकार गाय या फिर बुल होता है. यह पहली बार नहीं है जब टाइगर ने मदर बुल फॉर्म में किसी गाय को निशाना बनाया है. इससे पहले पांच महीने के दरमियान टाइगर पांच बार गाय को निशाना बना चुका है. अभी कुछ दिन पहले भी टाइगर ने गायों पर अटैक करने की कोशिश की थी.

ADVERTISEMENT

बाघिन T-123 के शावक ने किया था शिकार करने का प्रयास
इस मामले में भोपाल वन विभाग के डीएफओ आलोक पाठक ने आजतक को बताया कि इस इलाके में बाघिन T-123 अपने चार शावकों के साथ दिखाई देती है. संभवत यह बाघिन के चार शावकों में से एक है जिसकी उम्र लगभग 6 महीने की है. उसके शिकार करने के तरीके से और शिकार में असफल हो जाने से जाहिर हो रहा है कि वह अभी शिकार करने में एक्सपर्ट नही हुआ है. वन विभाग द्वारा लगातार आमजन को हिदायत दी जाती है की टाइगर मूवमेंट एरिया में रात को ना जाएं इसके अलावा वन विभाग द्वारा इस इलाके में नाइट पेट्रोलिंग ही कराई जाती है.

ये भी पढ़ें: तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला पर बाघ ने कर दिया हमला, फिर जो हुआ उसे सुनकर सन्न रह जाएंगे आप

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT