अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

डकैतों के गढ़ में बॉलीवुड का डेरा,अटेर महोत्सव से छवि बदलने की कोशिश में MP की सरकार

ater news Bhind News Arvind Bhadauria Bollywood Ater Festival
तस्वीर: हेमंत शर्मा, एमपी तक

MP NEWS: चंबल के बीहड़ों में जहां कभी डकैतों का खौफ रहता था, वहां इस समय मध्यप्रदेश सरकार अटेर फेस्टिवल कर रही है. चंबल में अब डकैत नहीं है. मध्यप्रदेश सरकार के एंटी डकैत अभियान के जरिए बहुत पहले ही यहां पर डकैत गैंग समाप्त कर दी गई थीं. लेकिन चंबल के बाहर देश में आज भी इस क्षेत्र की पहचान डकैत प्रभावित क्षेत्र के रूप में बनी हुई है. इसी छवि को बदलने के लिए मध्यप्रदेश सरकार भिंड जिले के अटेर में ‘अटेर फेस्टिवल’ आयोजित करा रही है. बीती शाम मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने इस फेस्टिवल का शुभारंभ किया. इस अवसर पर यहां पर बॉलीवुड स्टार भी पहुंचे. फेस्टिवल में अभिनेत्री प्रीति झंगयानी और अभिनेता प्रवीण डबास प्रो पंजा कॉम्पीटिशन के लिए यहां पर पहुंचे.

चंबल नदी के किनारे अटेर घाट पर शुक्रवार को विधिवत रूप से अटेर महोत्सव का शुभारंभ हो गया. 10 फरवरी से 14 फरवरी तक चलने वाले पांच दिवसीय अटेर महोत्सव में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित खेल कूद और एडवेंचर गेम्स भी होंगे. अटेर महोत्सव के पहले दिन प्रो पंजा कॉम्पीटिशन का आयोजन किया गया. अटेर महोत्सव में शामिल होने फिल्म स्टार प्रीति झंगियानी और प्रवीण डबास अटेर पहुंचे. इस दौरान यहां पर छात्रों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए.

अटेर महोत्सव का आयोजन चंबल नदी के अटेर घाट और अटेर किले में हो रहा है. अटेर महोत्सव के लिए अटेर किले को सजाया और संवारा गया है. इसके अलावा चंबल नदी के अटेर घाट पर भी कैंप लगाए गए हैं. लोगों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है. अटेर महोत्सव में शामिल होने बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद जिला प्रशासन ने जताई है.

प्रतिदिन अटेर महोत्सव में होंगी खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां
अटेर महोत्सव में प्रतिदिन खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियां होंगी. अटेर महोत्सव में चंबल नदी के किनारे रेत में जहां कुश्ती व कबड्डी जैसे खेल खेले जाएंगे, वहीं चंबल नदी में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां भी होंगी. बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के बच्चे इन खेल और एडवेंचर गेम्स में भाग लेने के लिए अटेर महोत्सव में पहुंच रहे हैं.

प्रो पंजा कॉम्पीटिशन से हुई अटेर महोत्सव की शुरुआत
शुक्रवार को अटेर महोत्सव की शुरुआत प्रो पंजा कॉम्पीटिशन के साथ हुई. फिल्म स्टार प्रीति झंगियानी और प्रवीण डबास ने अटेर महोत्सव में प्रो पंजा कॉम्पीटिशन की शुरुआत की. प्रो पंजा कॉम्पीटिशन में जीतने वाले विजेताओं को अटेर महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में पुरस्कृत भी किया गया. शुभारंभ के मौके पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया. कवि सम्मेलन के आयोजन के दौरान कवियों को शॉल-श्रीफल देकर सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया द्वारा सम्मानित भी किया गया.

Indore: देश के पहले ग्रीन बॉन्ड में निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी, 3 घंटे में ही 300 करोड़ का आंकड़ा हुआ पार

संस्कृति विभाग एवं जिला पुरातत्व विभाग मिलकर आयोजित कर रहे अटेर महोत्सव
बीहड़ों के बीच बसे हुए अटेर में पर्यटन को बढ़ाने के लिए संस्कृति विभाग एवं जिला पुरातत्व विभाग द्वारा अटेर महोत्सव का आयोजन किया गया है. इस आयोजन का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक यहां आएं और यहां के ऐतिहासिक अटेर किले को देखें. इसके अलावा चंबल नदी में दिखने वाले डॉल्फिन, मगरमच्छ और घड़ियालों का भी दीदार करें.

डकैत प्रभावित क्षेत्र की छवि से बाहर आना है मकसद
खास बात यह है कि कुछ साल पहले तक यहां डकैतों का डेरा हुआ करता था. डकैत चंबल नदी के इसी इलाके में सबसे ज्यादा सक्रिय रहते थे. बीहड़ इलाका होने की वजह से डकैतों को यहां छुपने में काफी आसानी होती थी. लेकिन अब डकैतों का पूरी तरह सफाया हो चुका है और जहां कभी डकैत डेरा डाला करते थे वहां अब खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियां हो रही हैं. डकैत प्रभावित क्षेत्र की छवि से बाहर आने के लिए ही मध्यप्रदेश सरकार ने चंबल क्षेत्र में अटेर महोत्सव का आयोजन किया है.

इंदौर की सड़कों पर युवक ने कार से किया स्टंट, पुलिस ने ऐसे पहुंचाया जेल… पिता की मौत के बाद बाबा महाकाल की शरण में उमेश यादव, मांगा आशीर्वाद… रवीना टंडन की बेटी की फिल्म की शूटिंग में ऐसा पड़ा विघ्न, जानें पेपर लीक कांड में पलट गए शिक्षा मंत्री, घटना के होने से ही किया इनकार एक गांव ऐसा, जहां 400 साल से पैदा नहीं हुए बच्चे, वजह हैरान करने वाली मौसम की मार ने निकाले किसानों के आंसू, प्रदेश भर में हालात खराब धीरेंद्र शास्त्री ने क्यों कहा- जिसे खुजली है आए, हम गोली दे देंगे..? लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानें पूरी डिटेल फसल तैयार, कटने को थी, पर किसानों के ‘सिर मुड़ाते ओले पड़ गए’ मां निर्मला देवी के 100वां जन्मोत्सव की धूम, 21 देशों के कलाकार जुटे, देखें MP में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से बैठा किसानों का दिल, देखें तस्वीरें ‘बोट’ एंबुलेंस की शुरुआत, नर्मदा किनारे बसे लोगों को देगी जीवनदान रवीना टंडन ने भोजपुर मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की, देखें तस्वीरें साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल हैं अमजद, खुद से पहले गाय को कराते हैं भोजन काॅन्स्टेबल ने डीएसपी के सामने दिखाए तेवर, वर्दी फाड़कर लगा चिल्लाने महू में युवती और युवक की मौत के बाद जमकर हुआ बवाल, देखें तस्वीरें बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की मुश्किलें, देखें बर्बाद हुई फसलें मध्यप्रदेश में सीएम फेस कौन? BJP ने स्पष्ट किया, बताई ये रणनीति स्वाभिमान यात्रा: 16 दिन बाद भी सड़क पर घिसटने को मजबूर दिव्यांग OMG: एक पति का दो पत्नियों में हो गया बंटवारा, एमपी में हुई चौंकाने वाली घटना