mptak
Search Icon

CM शिवराज कांग्रेस का वचन पत्र दिखाते हुए बोले, ‘ये है झूठ का पुलिंदा’, कमलनाथ ने भी किया ‘पलटवार’

इज़हार हसन खान

ADVERTISEMENT

mp political news mp news Kamal Nath CM Shivraj Singh Chouhan mp congress MP BJP
mp political news mp news Kamal Nath CM Shivraj Singh Chouhan mp congress MP BJP
social share
google news

MP POLITICAL NEWS: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. भोपाल में पौधारोपण कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया के सामने आए और कांग्रेस के वचन पत्रों के कागजों को लहराते हुए बोले देखिए, ‘ये है कांग्रेस का झूठ का पुलिंदा. कमलनाथ जी,आप फिर से लोगों को ठगने चले हो और ये हम होने नहीं देंगे. कमलनाथ आपको जवाब तो देना होगा.वचन पत्र में किए गए वादों का हिसाब जनता की अदालत में देना होगा’. इसके कुछ देर बाद कमलनाथ ने भी टि्वट करके जवाब दिए.

पिछले कुछ दिनों से सीएम शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस दिग्गज कमलनाथ के बीच जुबानी जंग चल रही है. सीएम शिवराज हर दिन कांग्रेस के वचन पत्र में से एक अधूरी योजना को लेकर सवाल उठाते हैं तो उधर से कमलनाथ भी टि्वट करके शिवराज सिंह चौहान पर झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने के आरोप लगाते हैं. मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ही थे और पौधारोपण कार्यक्रम के बाद  कांग्रेस का वचन पत्र लहराकर कमलनाथ पर झूठे वादे कर जनता को ठगने के आरोप लगाने लगे. इसके जवाब में कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर घड़ियाली आंसू बहाने के आरोप लगाए.

क्या बोले सीएम शिवराज सिंह चौहान?
सीएम शिवराज ने कहा ‘ कमलनाथ जी मुझ पर आरोप लगाते हैं कि मैं झूठ फैला रहा हूं. लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि जो मेरे हाथों में आप कागजों के ये बंडल देख रहे हैं, ये कांग्रेस का वचन पत्र है और ये वचन पत्र नहीं,झूठ का पुलिंदा है. इसके सहारे कमलनाथ एक बार फिर से लोगों को ठगने चले हैं. हम ये होने नहीं देंगे. कमलनाथ आपको जनता की अदालत में जवाब देने होंगे. आज फिर से एक सवाल पूछ रहा हूं कि कांग्रेस ने अपने इस वचन पत्र में वादा किया था कि ग्राम सभा की अनुशंसा पर किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जाएगा. कमलनाथ आप बताएं, 15 महीने की आपकी कांग्रेस सरकार में कितनी ग्राम सभा से अनुशंसा मंगाकर आपने किसानों को बाढ़, पाला, सूखा पड़ने पर उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए पैसा दिया. अरे,आपने तो आधार ही ऐसे बना दिए थे कि किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ ही नहीं मिल सके. लेकिन हमारी सरकारी ने दो साल में फसल बीमा योजना के 17 हजार करोड़ रुपए किसानों के खाते में डालने का काम किया. इसलिए आपको अब जवाब तो देने होंगे’.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलवाई, अब घड़ियाली आंसू बहा रहे- कमलनाथ
सीएम शिवराज सिंह चौहान के सवालों के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने टि्वट कर जवाब दिया ‘शिवराज जी कुछ लोग इतना ज्यादा झूठ बोलते हैं कि उन्हें देखकर झूठ भी शरमा जाता है. मंदसौर में किसानों की छाती पर गोली चलाने वाले, किसानों की जमीन हड़पने के लिए केंद्र से कानून बनाने वाले, किसानों के बच्चों को गाड़ी से कुचल देने वाली पार्टी के लोग आजकल घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. मैं आपसे सवाल पूछता हूं कि आपके दृष्टि पत्र में आपने वादा किया था कि आप दलहन की 100% खरीद सुनिश्चित करेंगे. क्या आप की सरकार किसानों से 100% दलहन खरीद रही है? बेमतलब की जुमलेबाजी छोड़कर किसानों की तरफ देखिए और उनसे जो वादा किया था,उसे पूरा कीजिए. मैं किसान भाइयों से कहता हूं कि आप चिंता मत करिए. शिवराज जी के अभिनय वाली फिल्म 6 महीने और बची है. उसके बाद हम सब सत्य की डगर पर चलेंगे और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाएंगे.’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT