mptak
Search Icon

मुरैना: क्रेशर की डग टूटी, मजदूरों के ऊपर गिरा भारी मलबा; दबने से दो की मौत

प्रतीक्षा

ADVERTISEMENT

Morena, Accident, laborer, Death, Crime
Morena, Accident, laborer, Death, Crime
social share
google news

Morena News: मुरैना में शनिवार को क्रेशर पर काम कर रहे 2 मजदूरों की मलबे में दबने से मौत हो गई. क्रेशर की डग टूटकर गिर गई, जिसकी वजह से क्रेशर पर काम कर रहे दो मजदूर बुरी तरह दब गए, घटना में दोनों मजदूरों की मौत हो गई. ये हादसा मुरैना के सबलगढ़ इलाके में हुआ, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

सबलगढ़ इलाके में स्थित काजौना घाटी पर क्रेशर से काम चल रहा था. इसी क्रेशर पर नेतराम बंजारा और बंटी आदिवासी नाम के दो मजदूर भी काम किया करते थे. शनिवार को क्रेशर पर काम लगातार जारी था और मजदूर अपना काम करने में व्यस्त थे, तभी अचानक क्रेशर की डग भर भराकर गिर पड़ी. इस डग के मलबे की चपेट में नेतराम और बंटी भी आ गए. दोनों मलबे के नीचे दब गए. मलबा काफी कठोर था, जिसकी वजह से दोनों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:भोपाल: ई-कॉमर्स कंपनियों की डुप्लीकेट वेबसाइट बनाकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

मजदूरों और पुलिस ने मलबे से निकाला
हादसा होते ही मौके पर काम कर रहे मजदूर दौड़कर मलबे के पास पहुंचे. आसपास के लोगों ने मलबे में दबे हुए दोनों मजदूरों को निकालने की कोशिश की. साथ ही सबलगढ़ थाने को हादसे की सूचना दी गई. जानकारी मिलने पर सबलगढ़ थाना पुलिसमौके पर पहुंची. पुलिस और मजदूरों की मदद से मलबे के नीचे दबे हुए दोनों मजदूरों को निकाला गया. जिसमें से नेतराम बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बंटी आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया.

इलाज के दौरान हुई मौत
एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह घायल था. घायल मजदूर बंटी आदिवासी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बंटी को संबलगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालत गंभीर होने पर उसे मुरैना रेफर किया गया. इलाज के लिए ले जाने के दौरान बंटी आदिवासी की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT