अपना मध्यप्रदेश मुख्य खबरें

आंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश में शासकीय अवकाश घोषित, अखिलेश यादव पहुंचेंगे महू

Gwalior-Chambal mp assembly election 2023 mp news Gwalior News
फोटो: एमपी तक

MP NEWS: मध्यप्रदेश में 14 अप्रैल शुक्रवार को शासकीय अवकाश घोषित किया गया है. आंबेडकर जयंती की वजह से यह निर्णय मध्यप्रदेश सरकार ने लिया है. आंबेडकर जयंती को लेकर मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. ज्यादातार कार्यक्रम राजनीतिक हैं तो उसे देखते हुए हर शहर में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इंदौर के महू में डॉ. भीमराव आंबेडकर की जन्मस्थली पर जाएंगे तो वहीं मध्यप्रदेश के दौरे पर आए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी महू पहुंचेंगे.

आंबेडकर जयंती को लेकर भीम आर्मी भी जगह-जगह रैली निकालेगी और कई जिलों में आंबेडकर की मूर्ति स्थल पर सभाएं भी करेगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान महू जा सकते हैं और वहां जनसभा को संबोधित भी कर सकते हैं. वहीं मध्यप्रदेश के इंदौर और खरगोन पहुंचे उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी महू जाने की प्लानिंग कर चुके हैं.

दरअसल मध्यप्रदेश में दलित राजनीति अपने चरम पर है और बीजेपी आंबेडकर जयंती के दिन से मध्यप्रदेश में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. बीजेपी ने दो दिन बाद 16 अप्रैल को ग्वालियर में आंबेडकर महाकुंभ मनाने की घाेषणा भी कर दी है. इसे लेकर ग्वालियर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. दरअसल आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर हर पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग को अपनी ओर लाना चाहती है. प्रदेश की जनसंख्या में 15.6 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति वर्ग की है और इन्हें हर पार्टी अपने पाले में लाने के लिए खुद को आंबेडकर के अधिक नजदीक दिखाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसी के तहत 14 अप्रैल को पूरे मध्यप्रदेश में आंबेडकर जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित किया गया है.

भोपाल कलेक्टर ने की मनमानी करने वाले किताब दुकानदारों पर कार्रवाई
भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने गुरुवार को ऐसे किताब दुकानदारों पर कार्रवाई की, जो कलेक्टर के आदेश के बाद भी अभिभावकों पर दुकान विशेष से ही स्कूली किताबें खरीदने को मजबूर करते दिखे. क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल संत हिरदाराम नगर के संचालक मूलिश मैथ्यूस एवं शंकर बुक डिपो के संचालक वीरेन्द्र पुत्र शंकर दयाल तिवारी के विरुद्ध धारा 144 के आदेश के उल्लघंन पर एफआईआर दर्ज कर दुकान को सील किया गया. कलेक्टर आशीष सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि वे भोपाल जिले में संचालित स्कूलों से संबंधित शिकायत के लिए लैंडलाइन नम्बर 0755-2992405/07 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंDB मॉल के खाने में मिला कीड़ा, कलेक्टर ने लिया एक्शन; तुरंत निलंबित किया फूड लाइसेंस

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..