क्राइम मुख्य खबरें

जबलपुर में मानव तस्करी: महिला को दो बार बेचा, रेप किया; जान बचाकर भागी, दास्तां सुन कांप जाएगी रूह

jabalpur human traffiking
जबलपुर में मानव तस्करी के बड़े मामले का खुलासा हुआ है. फोटो- धीरज शाह

MP Human trafficking Case: मध्य प्रदेश की संस्कार धानी जबलपुर में सामने आए मानव तस्करी के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं. गुमशुदगी की रिपोर्ट पर पुलिस जिस महिला की खोजबीन में जुटी थी. वही महिला नाटकीय रूप से थाने पहुंचती है और अपने साथ हुई आप बीती जब पुलिस से बयां करती है तो पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए. पीड़ित महिला ने दावा किया कि उसका 2 बार सौदा किया गया. जानकारी के मुताबिक, जबलपुर के एक युवक ने टीकमगढ़ में 1 लाख रुपये में महिला को बेचा था. महिला को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह गर्भवती हो गई तो दूसरी बार 50 हजार रुपये में उसका सौदा कर दिया.

दरअसल, जबलपुर के गोरखपुर इलाके की रहने वाली महिला ने बताया कि 3 माह पहले उसी के क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया और अपने साथ ले जाकर एक लाख में उसका सौदा कर दिया, जिस शख्स ने उसे खरीदा वह उसे टीकमगढ़ लेकर गया और वहां उसके साथ शादी की, और जब उसे पता चला कि महिला गर्भवती है तो उसने 50 हज़ार रुपये में दूसरे व्यक्ति को बेच दिया. दो-दो बार बेची गई जबलपुर की महिला पर जब जुल्मों की इंतहा हो गई तो वह मौका पाकर टीकमगढ़ से भाग निकली. जबलपुर पहुंचकर पुलिस के सामने अपना दर्द बयां किया.

मामले में छह गिरफ्तारियां
पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर जबलपुर और टीकमगढ़ से 6 लोगों की गिरफ्तारियां की हैं, जिनमें से 3 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. पुलिस सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार सभी आरोपी मानव तस्करी का बड़ा नेटवर्क चलाते हैं. और इसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. मोबाइल फोन के जरिए महिलाओं और युवतियों के फोटो भेज कर तस्कर सौदेबाजी करते हैं. पुलिस को इस नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस आधार पर कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में मानव तस्करी के कई और मामलों में गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

ये भी पढ़ें: इंदौर: कारोबारी बुजुर्ग की दर्द भरी दास्तां, बेटी-बेटे पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप!

मानव तस्करी के बड़े रैकेट का खुलासा
मानव तस्करी के पूरे मामले की जांच कर रही गोरखपुर पुलिस के मुताबिक इस गिरोह की जड़े जबलपुर के अलावा टीकमगढ़ और प्रदेश के दूसरे शहरों के साथ ही कई और प्रदेशों तक में फैला हुआ है. जबलपुर और आसपास के जिलों की लड़कियां उन शहरों और राज्यों में सप्लाई की जा रही है जहां महिलाओं का अनुपात काफी कम है. मानव तस्करी का यह गिरोह दलालों के जरिए लड़कियों का सौदा करता है. पुलिस के मुताबिक आने वाले दिनों में गिरोह से जुड़ी कई जानकारियां तो सामने आएंगी ही साथी इस नेटवर्क से जुड़े कई बड़े चेहरे भी बेनकाब होंगे.

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में 6 साल के मासूम की रेप के बाद निर्दयता से हत्या; खेत में मिला शव, मुंह ठूंसा था कपड़ा

 

पुराणों में मिलता है इस मंदिर का उल्लेख, जानिए इस शक्तिपीठ की महिमा बस की चपेट में आने से युवक की मौत,गुस्साई भीड़ ने जलाई बस,देखें तस्वीरें कमलनाथ ने छेड़ा MP में पुरानी पेंशन स्कीम का मुद्दा, जानिए क्या है OPS? विवादों में रहने वाले सिंगर अनूप जलोटा ने दिया मोदी बनने का ये फार्मूला, देखें युवा कौशल योजना: 1 जून से रजिस्ट्रेशन, 1 जुलाई से पैसा, जानें पूरी प्रक्रिया शहीद दिवस पर MP में जारी हुई यूथ पॉलिसी, इसके बारे में तस्वीरों में जानें… मुरैना में जिला पंचायत सीईओ को भजिया क्यों तलना पड़े? तस्वीरों से जानें शिवराज सरकार के तीन साल हैं खास, उत्सव में गिनाई जाएंगी उपलब्धियां राजनेताओं की देवी क्यों कहा जाता है माता जालपा को? तस्वीरों से जानें रवीना की बेटी को जंगल में एक्टिंग की ABC सिखाएंगे अजय देवगन सदियों बाद मिट्टी के मलबे से बाहर आए नंदी, स्नान कराया तो मुस्करा दिए, देखें सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुरू हुआ हिंदू नववर्ष, देखें तस्वीरें पौराणिक महत्व की ये शक्तिपीठ, साल भर लगता है आराधकों का तांता, देखें रवीना की बेटी कर रही हैं फिल्मी डेब्यू, देखें बचपन से लेकर जवानी की Photos गर्भवती काॅन्स्टेबल को नहीं मिली छुट्टी तो थाने के स्टाफ ने पूरी कराई ये खास रस्म MP अजब: महिला के माथे पर उभरा ओम का निशान, जमकर हो रही चर्चा हताश किसानों को मरहम लगाने खेतों में पहुंचे CM शिवराज, किए ये बड़े ऐलान भूतड़ी अमावस्या पर नर्मदा किनारे जुटते हैं तांत्रिक, हाेगी ये खास साधना चैत्र नवरात्र पर मैहर वाली शारदा भवानी माता के दरबार में 9 दिन सजेगा मेला लाडली बहना योजना: अब बहनों को नहीं लगना होगा लाइन में, जानें कैसे?