Global Investor Submit MP: इंदौर में बुधवार से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज हाे गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आए हुए अतिथियों को शुभकामनाएं दीं. सीएम चौहान ने कहा, “विकसित भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है. आस्था, अध्यात्म से लेकर पर्यटन तक, एग्रीकल्चर से लेकर एजुकेशन और स्किल डेवलपमेंट तक, एमपी अजब, गजब और सजग भी है.” सीएम ने कहा कि आज देश का उद्योग जगत हमारे बीच है, मैं आप सभी का हृदय से स्वागत करता हूं, आपके स्वागत में मध्यप्रदेश ने पलक पावड़े बिछाए हैं.
सीएम चौहान ने कहा, ‘इंदौर और मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता ने आपका स्वागत किया है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी परसों भी हमारे बीच पधारे थे, आज भी जीआईएस का वर्चुअल उद्घाटन वो कर रहे हैं. उनके नेतृत्व में एक नये भारत का उदय हो रहा है. वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सम्पन्न, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत.’
आत्मनिर्भर एमपी बनाने का रोडमैप तैयार
आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मुझे आप सभी के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाना है. इसके लिए हमने रोडमैप बना लिया है. मैं आज विश्वास के साथ कह रहा हूं कि भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन भारत ही कराएगा.