mptak
Search Icon

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, “विधानसभा चुनाव तक वीडी शर्मा ही रहेंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष”

सर्वेश पुरोहित

ADVERTISEMENT

Kailash Vijayvargiya told Congress a minority party, said – everyone should see Kerala story
Kailash Vijayvargiya told Congress a minority party, said – everyone should see Kerala story
social share
google news

MP Politics: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आखिरकार स्पष्ट कर दिया कि पार्टी के अंदर बदलाव को लेकर जो भी अफवाहे चल रही हैं, वे सभी गलत और निराधार हैं. कैलाश विजयवर्गीय रविवार को ग्वालियर में थे और मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में ही लड़ने जा रही है.

कैलाश विजयवर्गीय ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा थे और आगामी चुनाव तक वहीं प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे. उनके स्थान पर किसी दूसरे नेता को प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर सिर्फ अफवाहें फैलाई गईं और अफवाहों पर किसी को ध्यान देने की जरूरत नहीं है

कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्वियज सिंह पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि जब तक दिग्विजय सिंह कांग्रेस में रहेंगे, तब तक बीजेपी के सामने कोई चुनौती नहीं है. सभी को पता है कि दिग्विजय सिंह जब इस प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो उस दौरान मध्यप्रदेश अंधेरे और गड्‌ढो से भरी सड़कों में लड़खड़ा रहा था. बीजेपी के सामने कांग्रेस कोई चुनौती पेश नहीं कर पाएगी.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

नए संसद भवन को लेकर विरोध करने वालों को आड़े हाथो लिया
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने नए संसद भवन को लेकर विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विरोध करने वाले राजनेता आम लोगों से जुड़े नहीं हैं. यदि आम लोगों से उनका कनेक्शन होता तो वे इस घटनाक्रम का विरोध नहीं करते. यही वजह है कि जनता भी ऐसे लोगों का साथ नहीं देती है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैदिक पद्धति से विद्वानों की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद नए संसद भवन को देश को समर्पित किया है. आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय रविवार को महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया के यहाँ भतीजे की लगु- फलदान कार्यक्रम में शामिल होने ग्वालियर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- कमलनाथ-दिग्विजय को दिल्ली से आया बुलावा, सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे के साथ बड़ी बैठक

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT