अपना मध्यप्रदेश आपका जिला चंबल मुख्य खबरें

माधव नेशनल पार्क: CM शिवराज और सिंधिया ने बाघों के एक जोड़े को छोड़ा, पन्ना से आने वाली बाघिन भी जल्द आएगी

Madhav National Park Shivpuri News CM Shivraj Singh Chouhan Jyotiraditya Scindia Tiger
फोटो: प्रमोद भार्गव

Madhav National Park: मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद बाघ पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बाघ और एक बाघिन के जोड़े को पार्क में बनाए गए बाड़े में छोड़ा. इनके साथ आने वाली पन्ना की तीसरी बाघिन अज्ञात कारणों से अभी नहीं लाई गई है. जल्द ही उसे भी यहां लाकर छोड़ा जाएगा.

शुक्रवार को स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ने की योजना बनाई थी. जिसे सीएम और सिंधिया की मौजूदगी में अंजाम दिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लीवर घुमाकर पिंजरे का दरवाजा खोला और तेजी से छलांग लगाते हुए टाइगर पिंजरे से निकल माधव नेशनल पार्क के बाड़े में चला गया.

इसी तरह उसके साथ आई मादा टाइगर को भी छोड़ा गया. बाघों को रिलीज करते समय सीएम और सिंधिया के अलावा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, सांसद केपी यादव, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के साथ ही सिंधिया के बेटे महाआर्यमन और पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी नेशनल पार्क में मौजूद थीं.

वन मंत्री बोले जल्द आएगी तीसरी बाघिन भी
नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार बांधवगढ़ से बाघ सुबह साढ़े 8 बजे, जबकि सतपुड़ा से बाघ सुबह 11 बजे शिवपुरी पहुंचा था. वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि इनके साथ में पन्ना से एक बाघिन को लाया जाना था लेकिन किन्ही कारणों से अभी उसे लेकर नहीं आ पाए हैं. उसे भी कुछ ही दिनों में ले आएंगे. उसके बाद दो और बाघों को यहां पर छोड़ा जाएगा लेकिन वो निर्भर करेगा कि इन तीन बाघ और बाघिन के व्यवहार पर.

10 से 15 दिन की निगरानी में रहेंगे तीनों बाघ
वन मंत्री विजय शाह का कहना है कि तीनों बाघ और बाघिन को 10 से 15 दिन की निगरानी में रखा जाएगा. जब ये तीनों आपस में घुल-मिल जाएंगे और यहां के माहौल के अनुकूल हो जाएंगे, तब इनको बाड़े से निकालकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. लेकिन 10 से 15 दिन का वक्त तो इसमें लगेगा.

माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद सुनाई देगी दहाड़, CM शिवराज और सिंधिया बाड़े में आज छोड़ेंगे टाइगर

मां पीताम्बरा पर बड़े-बड़े राजनेता क्यों लगाते हैं हाजिरी? जानें मॉलदीव से कम खूबसूरत नहीं MP की संस्कार राजधानी , मन मोह लेंगे प्राकृतिक नजारे उम्र सिर्फ 3 साल और याद है पूरा हनुमान चालीसा, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड नीम करोली बाबा का क्या है मध्यप्रदेश कनेक्शन? तस्वीरों से जानें धीरेंद्र शास्त्री और जया किशोरी की शादी को लेकर क्यों हैं इतने चर्चे कौन हैं शिवरंजनी तिवारी? जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मान चुकी है ‘प्राणनाथ’ सीहोर में बोरवेल में फंसी सृष्टि के रेस्क्यू में आया ये अहम मोड़, जानें केंद्रीय मंत्री की बेटी की Royal Wedding में पहुंचे VVIP, जानें कौन हैं दामाद ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर..