mptak
Search Icon

MP Lok Sabha Elections Voting Phase 1: मतदान केंद्रों पर सुबह से लग रही कतार, 6 सीटों के लिए 13 हज़ार केंद्रों पर वोटिंग

एमपी तक

ADVERTISEMENT

मध्य प्रदेश की 6 हाई प्राफाइल लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू.
Madhya Pradesh Lok Sabha Election Voting Phase 1 Updates
social share
google news

MP Election First Phase Voting: मध्य प्रदेश में पहले चरण की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है. इन सीटों आदिवासी बाहुल्य सीटें शामिल हैं. जिनमें सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है. बालाघाट के नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में दो घंटे पहले यानि कि चार बजे मतदान समाप्त हो जाएगा. शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बल, राज्य सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवानों को तैनात किया गया है. मध्य प्रदेश के इस पहले चरण में करीब 1.13 करोड़ से अधिक मतदाता अपना सांसद चुनेंगे. इस पहले फेज में कई सीटों पर दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. 

पहले चरण की सीटों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा. मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉक पोल किया गया. पहले ही  में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इसमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर वोटर हैं. 

कितनी है युवा मतदाताओं की संख्या

प्रथम चरण के कुल मतदाता में 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 26 लाख 54 हजार 434 है. वहीं, 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 244 है. इसके अलावा 100 साल से अधिक उम्र के 771 और 85 साल से अधिक उम्र के 46 हजार 463 मतदाता है. सेवा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 522, अप्रवासी मतदाता 31 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 42 हजार 10 है. 

पूरा चुनावी अपडेट यहां पढ़ें: मध्य प्रदेश में वोटिंग शुरू, 6 सीटों पर होगा मतदान, छिंदवाड़ा समेत इन सीटों पर दिलचस्प मुकाबला

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

चुनाव आयोग की पूरी तैयारी

निर्वाचन आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान के लिए मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 588 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं. इन पर 54 हजार 352 के साथ ही 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान कर्मी नियुक्त किए गए है, तो वहीं 1118 मतदान केंद्र महिाओं के द्वारा ही संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा 33 मतदान केंद्र दिव्यांग संचालित करेंगे.  491 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए है. 2651 क्रिटिकल मतदान केंद्र है.     

मंडला लोकसभा सीट पर मतदाता

कुल मतदाता- 20,97,051
पुरुष 10,48,096
महिला- 10,48,930
थर्ड जेंडर- 25
पिछले चुनाव में हुआ मतदान- 77.76

ADVERTISEMENT

बालाघाट लोकसभा सीट पर मतदाता

कुल मतदाता- 18,71,270
पुरुष- 9,29,434
महिला- 9,41,821
थर्ड जेंडर- 15
पिछले चुनाव में हुआ मतदान- 77.61

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें:Lok Sabha Election: पहले चरण की इन 3 सीटों पर क्या कांग्रेस पलट देगी बाजी? अधूरा रह जाएगा BJP का 'मिशन 29'

जबलपुर लोकसभा सीट पर मतदाता

कुल मतदाता- 18,83,411
पुरुष-9,57,090
महिला-9,26,224
थर्ड जेंडर-25
पिछले चुनाव में हुआ मतदान- 69.43

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मतदाता

कुल मतदाता- 16,28,701
पुरुष-8,22,991
महिला-8,05,699
थर्ड जेंडर- 11
पिछले चुनाव में हुआ मतदान- 82.39

ये भी पढ़ें:BJP के 10 साल कमलनाथ के 45 साल पर पड़ेंगे भारी? क्या इस बार बचा पाएंगे छिंदवाड़ा सीट?

सीधी लोकसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता- 20,21,392
पुरुष- 10,47,933
महिला-9,73,442
थर्ड जेंडर- 17
पिछले चुनाव में हुआ मतदान- 69.50

ये भी पढ़ें:इन तीन सीटों पर कांग्रेस पहले फेज के चुनाव में बीजेपी को दे रही कांटे की टक्कर, वोटिंग से पहले टेंशन में BJP

छिंदवाड़ा पर सबकी निगाहें

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है. बीजेपी-कांग्रेस ने  छिंदवाड़ा में पूरी ताकत झोंकी है. आज प्रत्याशियों की किस्मत का ताला ईवीएम में लॉक हो जाएगा.

पहले फेज की इन 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के दिग्गजों का करियर दांव पर लगा हुआ है. आज होने वाली वोटिंग के नतीजे 4 जून को सामने आएंगे तब पता चलेगा कौन किस पर भारी निकला. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT