mptak
Search Icon

सीएम की कुर्सी नहीं मिली! क्या पूरी हो गई शिवराज की मन्नत, नर्मदा की शरण में पहुंचे?

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Shivraj Singh Chauhan, Shivraj Singh Chauhan Wish, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update
Shivraj Singh Chauhan, Shivraj Singh Chauhan Wish, Ladli Bahna Yojna, Madhya Pradesh BJP, MP New CM, Mohan Yadav, MP News, Shivraj Singh News, MP News Update
social share
google news

Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पार्टी ने लगातार 18 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान को हटाकर मोहन यादव को सीएम की कुर्सी पर बिठाया है. इसके बाद भी पूर्व सीएम शिवराज की मन्नत पूरी हो गई है. जिसके लिए वह मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पत्नी साधना सिंह के साथ पहुंचे हैं. अब सवाल ये है कि ऐसी उनकी कौन सी मन्नत थी, जो सीएम पद से हटने के बाद भी पूरी हो गई है. उन्होंने खुद ये बात स्वीकारी है कि उनकी मन्नत पूरी हो गई है. वह पत्नी साधना सिंह के साथ नर्मदा उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंचे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दो दिवसीय प्रवास पर अमरकंटक में हैं. उन्होंने पत्नी साधना सिंह के साथ उद्गम स्थल पर मां नर्मदा का पूजन किया.

नर्मदा मैया की कृपा से लोक सेवा के काम किए

पूर्व सीएम शिवराज ने कहा, “मैं नर्मदा मैया की गोद में पला हूं बड़ा हुआ हूं और मां की कृपा से लोक सेवा के काम किए हैं. मैं विधानसभा चुनाव से पहले भी आया था और मां के चरणों में प्रार्थना की थी प्रदेश के विकास और जनकल्याण के कामों को आगे बढ़ाने के लिए, योजनाओं को ठीक ढंग से क्रियान्वित करने के लिए. भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने. भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है मैंने उस समय संकल्प किया था कि, मैं मां के चरणों में दोबारा आऊंगा.’

‘आज मां की पूजा अर्चना की चरणों में प्रणाम किया और यह प्रार्थना भी की कि, हमारे नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी, जगदीश देवड़ा जी और राजेंद्र शुक्ला जी के नेतृत्व में प्रदेश लगातार प्रगति और विकास करता रहे जनकल्याण के काम अच्छे ढंग से होते रहें और वह प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं.’

ये भी पढ़िए: मोहन यादव के CM बनते ही सीएमओ से धड़ाधड़ ट्रांसफर, अब शिवराज के करीबी नीरज वरिष्ठ की छुट्टी

नर्मदा लोक बनेगा, संकल्प पूरे होंगे: पूर्व CM शिवराज

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “चुनाव के दौरान मैंने भी जनता के बीच जाकर कई संकल्प व्यक्त किए थे, चाहे वह माता बहन और बेटियों के संबंध में हो, किसानों के संबंध में हो, भांजे-भांजियों के संबंध में हो विकास और बाकी कामों के संबंध में हो. जैसे की अमरकंटक में ही हमने तय किया था कि, मां नर्मदा लोक बनेगा यह सारे संकल्प पूरे हो और नई सरकार इन संकल्पों को पूरा करेगी.”

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

“मैं पूरी तरह से सहयोगी बनूंगा और जब जरूरत पड़ेगी तो सरकार का इस ओर ध्यान भी दिलाऊंगा. प्रदेश के सेवक के नाते जनता से मेरे रिश्ते भाई और मामा के हैं. भाई और मामा के रिश्ते परमानेंट होते हैं, उनका पदों से कोई संबंध नहीं होता है. मैं अपने बहनों-भाइयों की भांजे-भांजियों की सेवा में निरंतर लगा रहूंगा. क्योंकि पूरा मध्य प्रदेश हमारा परिवार है और उस परिवार की मां है नर्मदा मैया. हमारा पूरा परिवार आगे बढ़ता रहे सुखी रहे मैं भी अपने पूरे परिवार की प्रदेश की जनता के सेवक के नाते सेवा करता रहूंगा यही कृपा मां की बनी रहे.”

ये भी पढ़िए: CM मोहन यादव ने PM मोदी के सामने रखी फाइल, क्या लग गई मंत्रियों के नामों पर मुहर

चौहान ने 19 फरवरी 2021 को शंभू धारा पर रोपा था पहला पौधा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक के दौरे पर हैं उन्होंने अपने प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प तहत आज प्रातः आम का पौधा लगाया. खासबात तो ये है कि, चौहान ने 19 फरवरी 2021 को इसी शंभू धारा पर ही पहला पौधा लगाया था, वह पौधा सुरक्षित है और बढ़ रहा है. करीब पौने तीन साल पहले रौपे गए पौधे के पास ही शुक्रवार को पूर्व सीएम ने आम का पौधा लगाया. पूर्व सीएम शिवराज पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति के प्रति बहुत ही संवेदनशील हैं. उन्होंने प्रकृति संरक्षण की दृष्टि से फरवरी 2021 को मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में सर्वप्रथम रुद्राक्ष का पौधा लगाकर प्रतिदिन पौधरोपण का संकल्प लिया था. उसी संकल्प के तहत पूर्व सीएम शिवराज प्रतिदिन पौधा लगाते आ रहें हैं.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़िए: कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों कहा- CM मोहन यादव से इस मामले में पीछे रह गया… फिर खोले कई राज

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT