mptak
Search Icon

पुलिस के सामने ही कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और विजयवर्गीय के समर्थक भिड़े, हाथापाई के बने हालात

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

MP Election 2023: मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट इंदौर-1 विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला और भाजपा समर्थकों के बीच हाथपाई की नौबत आ गई. दरअसल एरोड्रम थाना क्षेत्र में आज दोपहर में भाजपाई के द्वारा महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ये बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है. इस मामले की शिकायत करने के लिए जब महिलाएं एरोड्रम थाने पर पहुंची. तो पुलिस ने 3 घंटे तक मुकदमा दर्ज नहीं किया.

इस मामले की जानकारी मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला पुलिस थाने पर पहुंचे. इसके बाद जाकर मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस थाने में एसीपी की सामने ही भाजपा समर्थकों और कांग्रेस प्रत्याशी की तूं- तूं, मैं-मैं हो गई. हालात ये बने की नौबत मारपीट तक पहुंच गई. बाद में पुलिस ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया.

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात संजय शुक्ला एरोड्रम थाने पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे. उन्होंने टीआई से कहा कि कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं से भाजपा कार्यकर्ताओं ने छेड़छाड़ की है और रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है. महिलाएं तीन घंटे तक थाने में बैठी रही हैं फिर भी किसी ने रिपोर्ट नहीं लिखी है. संजय जब टीआई से बात कर रहे थे. तभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनकी बात का विरोध किया. इस पर संजय शुक्ला और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुज्जत होने लगी. इसके साथ ही मौके पर मारपीट के हालात बन गए. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों पक्षों को शांत किया.

संजय शुक्ला ने विजयवर्गीय पर लगाए आरोप

इस पूरे घटनाक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा कि “भाजपा प्रत्याशी दिखाने के लिए तो नशे का विरोध कर रहे हैं लेकिन चुनाव जीतने के लिए पूरे विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों के द्वारा शराब बांटी जा रही हैं. वह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 की तरह इस विधानसभा क्षेत्र को भी नशे के अड्डे के रूप में परिवर्तित कर देना चाहते हैं. छेड़छाड़ की यह घटना अपने आपमें गंभीर किस्म का अपराध है.।मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि जो व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए आया है. वह अपराधियों का संरक्षण दाता है. ऐसा व्यक्ति यदि इस क्षेत्र से जनता का समर्थन हासिल करेगा. तो यहां चंदे का धंधा होगा. लोगों के मकान पर कब्जे होंगे. और गुंडागर्दी वैसी ही होगी जैसी आज हुई है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

क्या था पूरा मामला जिस पर हुआ विवाद

बीते दिन दोपहर में एरोड्रम थाना क्षेत्र की 60 फीट रोड से एक महिला अपनी कार से जा रही थी. तब उसकी कार का पीछा करते हुए उसकी कार के आगे पीछे अपनी कार करते हुए भाजपाइयों के द्वारा कमेंट करते हुए छेड़छाड़ की गई. ऐसा आरोप कांग्रेस ने लगाया है. इस महिला ने जब अपनी गाड़ी रोकी तो उसके साथ में बदतमीजी की गई. इस पर महिला के द्वारा अपने पति को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. जैसे ही पति मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भाजपाई अपराधी शराब के नशे में धुत्त थे और गाड़ी में भी बांटने के लिए शराब रखी हुई थी. इस पर तत्काल पुलिस एरोड्रम को सूचना दी गई.

पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के द्वारा शराब सहित गाड़ी को बरामद किया गया. छेड़छाड़ की घटना की शिकायत करने के लिए उक्त महिलाएं जब एरोड्रम थाने पर पहुंची तो पुलिस ने 3 घंटे तक यह कहते हुए शिकायत दर्ज नहीं की कि हमारे पास में महिला पुलिस बल नहीं है. इस मामले की सूचना मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला मौके पर पहुंचे. उन्होंने इस स्थिति पर आपत्ति ली. शुक्ला के द्वारा थाने पर जाने के बाद कहीं जाकर पुलिस ने मजबूरी में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया. जब शुक्ला थाने पर थे तब वहां पर एसीपी भी पहुंच गए थे. उस समय पर टी आई के कक्ष में एसीपी के साथ जब वह चर्चा कर रहे थे. तब भाजपा समर्थित के द्वारा टी आई के केबिन में घुसकर बदतमीजी और हंगामा किया गया.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: BJP विधायक को मिल गई अपने कर्मों की सजा? सिंधिया समर्थक प्रत्याशी का इमोशनल कार्ड!

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT