ratlam news: मध्य प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग का एक अजीब बयान सामने आया है. कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा है कि जिन सरकारी कर्मचारियों का वेतन 25 हजार रुपए प्रतिमाह है, उनसे गौसेवा के नाम पर हर महीने 500 रुपए का दान लेना चाहिए. यह नियम बनाकर बाध्यकारी करना चाहिए. इससे गौसेवा में बढ़ोत्तरी होगी और सरकार भी गौसेवा के लिए कुछ बेहतर कर पाएगी. कैबिनेट मंत्री के इस बयान की अब काफी आलोचना भी हो रही है, क्योंकि यदि सरकार को ही गौसेवा के लिए जबरदस्ती सरकारी कर्मचारियों से दान लेने की नौबत आए जाए तो इससे प्रदेश सरकार की स्थिति सहज नहीं मानी जाएगी.
रतलाम जिले के जावरा तहसील के सेमलिया पहाड़ी पर एक दिन पहले एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था, उसमें कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने यह बात कही थी. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में इस बार 3 हजार गौशालाएं खोली जाएंगी. ऐसे में समाज के हर वर्ग को भी गौसेवा के लिए योगदान देना चाहिए और इसलिए सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों जिनका वेतन 25 हजार रुपए प्रतिमाह है, उनसे 500 रुपए प्रतिमाह उनके वेतन से गौसेवा के नाम पर काटे जाएं.
कैबिनेट मंत्री यहीं नहीं रुके और उन्होंने कहा कि जो किसान हैं और वो यदि गौमाता को पालते हैं तो उनसे ही गाय का क्रय-विक्रय किया जाए. जो लोग गाय नहीं पालते हैं, उनसे गाय का क्रय-विक्रय बंद किया जाए.
जो गाय नहीं पाले, उसके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की भी मंत्री ने कही बात
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग ने यह भी कहा कि जो नेता गाय नहीं पालते हैं, उन्हें हर तरह के चुनाव लड़ने से रोका जाए. मंत्री ने कहा कि ‘मेरे जैसे नेता चाहे सरपंच हो, जनपद सदस्य हो, पार्षद हो या विधायक-सांसद या कोई मंत्री हो जो गो माता पालता हो, उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो, नही तो उसका फार्म रिजेक्ट कर दिया जाए’. मंत्री डंग के ये बयान अब सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.