सागर में 100 करोड़ रुपये में बनेगा संत रविदासजी का भव्य मंदिर, CM शिवराज का बड़ा ऐलान

एमपी तक

ADVERTISEMENT

mptak
social share
google news

Sant Ravidas Mahakumbh: मध्य प्रदेश में चुनावी साल है, ऐसे में सीएम शिवराज सिंह चौहान हर रोज कोई नई घोषणा कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि वह चुनावी मोड में आ चुके हैं. बुधवार को वह सागर में संत रविदास महाकुंभ में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का विशाल और भव्य मंदिर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर के लिए सागर के पास हमने जमीन देख ली है. उन्होंने जो शिक्षा दी है, वो भी मंदिर में उकेरी जाएंगी, सारे प्रसंग उकेरे जाएंगे. यह प्रक्रिया आज से ही प्रारंभ होती है. इसके साथ ही सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश जल निगम की शाहगढ़-बंडा समूह जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन किया. जिसकी लागत 291 करोड़ 25 लाख रुपये है.

कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का जन्म काशी में हुआ था. इसलिए काशी तक तीर्थयात्रा ट्रेन चलाई जाएगी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने SC बच्चों की स्कॉलरशिप 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए करने की घोषणा भी की. इसके बाद मंच से नीचे आकर संतों पर पुष्प वर्षा भी की. कार्यक्रम में BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. कार्यक्रम सीएम शिवराज ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा.

सीएम शिवराज ने कहा- प्रभुजी, तुम चंदन हम पानी…
सीएम शिवराज ने कहा- ‘आज मेरी जहां नज़र जा रही है, वहां संत दिखाई दे रहे हैं. मैं ऐसे सभी संतों को प्रणाम करता हूं. आज मैं आप सभी से एक सलाह करना चाहता हूं. संत रविदास जी महाराज अद्भुत संत हुए हैं. प्रभुजी, तुम चंदन, हम पानी. प्रभुजी, तुम दीपक, हम बाती. प्रभुजी, तुम स्वामी, हम दासा. उन्होंने एक बात और कही – ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ो सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न.

ADVERTISEMENT

सीएम शिवराज का बड़ा तोहफा, 3 लाख लाडली बेटियों के खाते में डाली 105 करोड़ 80 लाख की स्कॉलरशिप

Exclusive: MP Tak पर CM शिवराज ने सरकारी नौकरियों को लेकर किया बड़ा ऐलान

ADVERTISEMENT

शिवराज बोले- कांग्रेस एससी के समर्थन की केवल बातें करती है…
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि रविदास जी ने कहा है कि ऐसा राज होना चाहिए, जहां कोई भूखा न सोये, सभी को अन्न मिले, कोई छोटा-बड़ा न हो, ऊंच-नीच न हो, जात-पात न हो, सभी समान रहें, तभी रविदास प्रसन्न होंगे. यही रविदास जी का दर्शन और सीख है. सीएम शिवराज ने संत रविदास महाकुंभ के बहाने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा- ‘कांग्रेस सिर्फ SC समर्थन की बड़ी-बड़ी बातें करती है, कांग्रेस ने कभी गरीबों को अन्न दिया क्या? हमने दिया अपना कर्तव्य समझकर, एहसान नहीं किया.

ADVERTISEMENT

CM शिवराज का ऐलान- युवाओं को सरकार कराएगी इंटर्नशिप, हर महीने देंगे 8 हजार रुपये मानदेय

कमलनाथ ने संतों का अपमान किया है… CM
सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा- कहा, ‘यहां (सागर) धनप्रसाद अहिरवार का मर्डर हुआ था. अपराधी पकड़े नहीं थे. विधवा बहन को पैसे दिए नहीं थे. उस समय मैं मुख्यमंत्री नहीं था. आंदोलन किया लेकिन कमलनाथ के कानों में जू नहीं रेंगी. ऐसे लोग जिन्होंने हमें वोट के लिए छला है. उनसे मैं रोज सवाल पूछ रहा हूं. हमारी देखा देखी उन्होंने भी रविदास कुंभ किया था. लेकिन, इन्होंने संत का स्वागत किया था क्या? संत के चरण में झुके थे क्या? ये अरबपति, खरबपति… कहां संतों के सामने झुकेंगे. संतों का अपमान कमलनाथ ने किया. सवा साल में सिर्फ वादे और प्रदेश को लूटने का काम किया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT