अपना मध्यप्रदेश जबलपुर मुख्य खबरें राजनीति

कमलनाथ ने वीडी शर्मा को दिया करारा जवाब, कहा- वह 2 नंबर के कामों पर पर्दा डालने के लिए…

Video: Kamal Nath gave a befitting reply to VD Sharma, said- to cover up the works of number 2
कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है.

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की चेतावनी का जवाब करारे अंदाज में दिया है. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा के दो नंबर के काम हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए इन्होंने इसकी शुरुआत की है. इधर, सोमवार को ट्विटर पर सुबह से दंगानाथ ट्रेंड कर रहा था. बता दें कि वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर एक बार फिर से 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के केस के बहाने निशाना साधा था. एक दिन पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी.

अनूपपुर जिले के दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुददे को लेकर आए सवालों पर विस्तार से बातचीत की. उन्होंने कहा- “अब भारतीय जनता पार्टी के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. मेरी 45 साल की राजनीति में मुझे किसी ने उंगली नहीं उठाई. दंगे 1984 के हैं, कोई FIR फाइल कर देता, जो भी घटना हुई वहां पर किसी ने एफआईआर नहीं दर्ज कराई. 1985-86 और 1989 में कोई करा देता. कोई एफआईआर नहीं हुई.”

कमलनाथ ने वीडी शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप 

इसके बाद एक आयोग बना, भाजपा की सरकार ने एक आयोग बनाया, आयोग ने कहा कि आप बेकसूर हैं, भाजपा की सरकार ने ही आयोग बनाया था. आयोग ने सौ पेज की रिपोर्ट बनाई थी. आयोग ने दूसरों के बारे में कहा, लेकिन इतने साल में मुझ पर कोई उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं, पर वीडी शर्मा के जो दो नंबर के काम हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए इन्होंने इसकी शुरुआत की है.

 

बता दें कि 1984 में हुए सिख दंगों के केस के बहाने वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा था. एक दिन पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी. इस पर बीजेपी को मौका मिल गया और उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ भी जल्द ही सीबीआई द्वारा कार्रवाई की उम्मीद जता दी.

अनूपपुर में मां नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ का घोटाला
कमलनाथ ने कहा- अनूपपुर एक संपन्न एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण एक धनी जिला है परंतु अनूपपुर के धन का इस्तेमाल अनूपपुर जिले के विकास के लिए नहीं हो रहा है. बड़े स्तर पर विकास कार्यों से अनूपपुर वंचित रह गया है. अनूपपुर में मां नर्मदा का दोहन हो रहा है अवैध उत्खनन की बात करें वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है. मां नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया.

झूठ और शिलान्यास की मशीन बन गए हैं शिवराज
शिवराज जी घोषणाओं की मशीन, योजनाओं की मशीन झूठ बोलने की मशीन और शिलान्यास की मशीन बने हुए हैं, यह आजकल उनका “डेली रूटीन” बना हुआ है, उन्हें लगता है कि इस प्रकार के इवेंट करने से जनता गुमराह हो जाएगी. मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में जो भी नेतागण मुझसे प्रदेश के विकास और प्रगति की बातें करने आते थे मैं उन्हें सम्मान पूर्वक समय देता था परंतु कुछ लोग ऐसे भी थे जो केवल ट्रांसफर ,पोस्टिंग एक्साइज ऑफीसर, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर की पोस्टिंग आदि इत्यादि के लिए आया करते थे तो जरूर में उन्हें “चलो चलो” कहता था और आगे भी मध्य प्रदेश के विकास के अलावा जो भी समय व्यर्थ करने के लिए मेरे पास आएगा उसे ऐसा ही कहूंगा.

हमारी सरकार वोटों से बनी हुई सरकार थी और नोटों के बलबूते पर हमारी सरकार को गिराया गया मैं मुख्यमंत्री था, मुझे भी बहुत सी जानकारियां थी परंतु मैंने स्पष्ट रूप से कहा था आज भी कहता हूं कि मैं सौदे की राजनीति नहीं करूंगा.

ये भी पढ़ें: 1984 के सिख दंगों को लेकर बीजेपी ने साधा कमलनाथ पर निशाना

ऐसा क्या हुआ कि मंडप से उठकर स्टुडेंट्स के बीच क्लास रूम पहुंच गई दुल्हन? चर्चा में हैं MP का ये हनुमान मंदिर, जानें क्याें चक्कर लगा रहे राजनेता ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाओं के लिए ये खबर, हुई चौंकाने वाली वारदात! कान्हा के पास दर्द से तड़पता, गिरता-उठता दिखा बाघ, VIDEO वायरल धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मन से अपना पति मान चुकी है MBBS की ये छात्रा ‘जंगल बुक’ के मोगली का है MP से खास रिश्ता! जानें ये दिलचस्प कहानी बगावती तेवर दिखा रहे सचिन पायलट पहुंचे MP, जानें कहां की पूजा कौन हैं रोशनी यादव, जिनकी MP सियासत में हो रही है इतनी चर्चा क्या होता है, जब सबके दुख दूर करने वाले भगवान ही पड़ जाएं बीमार? ये हैं MP के सबसे वैभवशाली किले, रोमांचकारी है इनका इतिहास MP गर्मी में भी नहीं रुकी बारिश, अब जाने कब आएगा मानसून स्कूल में हिजाब का पोस्टर वायरल हुआ तो CM ने दिखाई सख्ती, जानें फिर.. क्या मास्टर स्ट्रोक साबित हाेगी ‘सीखो कमाओ स्कीम’, जानें कैसे होगा फायदा इंतजार खत्म… कुछ दिन में खुशियों से भर जाएंगे लाड़ली बहनों के खाते बांधवगढ़ में मिले 2000 साल पुरानी सभ्यता के अवशेष, हैरत में ASI के अधिकारी नर्मदा नदी के इस घाट पर तैरने लगे कई किलाे वजनी पत्थर, कौतूहल में पड़े लोग धीरेंद्र शास्त्री से शादी की अफवाहों पर भावुक हुईं जया किशोरी, बताई सच्चाई महाकालेश्वर मंदिर जाने पर बवाल के बाद सारा बोलीं- मुझे फर्क नहीं पड़ता.. बायसन को कान्हा से संजय टाइगर रिजर्व क्यों भेजा जा रहा? जानें नवाबी शहर भोपाल की वो अनदेखी तस्वीरें जो आपको भर देंगी रोमांच से