mptak
Search Icon

कमलनाथ ने वीडी शर्मा को दिया करारा जवाब, कहा- वह 2 नंबर के कामों पर पर्दा डालने के लिए…

एमपी तक

ADVERTISEMENT

Kamal Nath masterstroke said - If Congress forms the government it will give 27 percent reservation to OBC
Kamal Nath masterstroke said - If Congress forms the government it will give 27 percent reservation to OBC
social share
google news

MP News: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की चेतावनी का जवाब करारे अंदाज में दिया है. उन्होंने कहा कि वीडी शर्मा के दो नंबर के काम हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए इन्होंने इसकी शुरुआत की है. इधर, सोमवार को ट्विटर पर सुबह से दंगानाथ ट्रेंड कर रहा था. बता दें कि वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर एक बार फिर से 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों के केस के बहाने निशाना साधा था. एक दिन पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी.

अनूपपुर जिले के दौरे पर पहुंचे कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुददे को लेकर आए सवालों पर विस्तार से बातचीत की. उन्होंने कहा- “अब भारतीय जनता पार्टी के पास मेरे बारे में कहने के लिए कुछ नहीं बचा है. मेरी 45 साल की राजनीति में मुझे किसी ने उंगली नहीं उठाई. दंगे 1984 के हैं, कोई FIR फाइल कर देता, जो भी घटना हुई वहां पर किसी ने एफआईआर नहीं दर्ज कराई. 1985-86 और 1989 में कोई करा देता. कोई एफआईआर नहीं हुई.”

कमलनाथ ने वीडी शर्मा पर लगाए गंभीर आरोप 

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इसके बाद एक आयोग बना, भाजपा की सरकार ने एक आयोग बनाया, आयोग ने कहा कि आप बेकसूर हैं, भाजपा की सरकार ने ही आयोग बनाया था. आयोग ने सौ पेज की रिपोर्ट बनाई थी. आयोग ने दूसरों के बारे में कहा, लेकिन इतने साल में मुझ पर कोई उंगली नहीं उठाई, कोई एफआईआर नहीं, पर वीडी शर्मा के जो दो नंबर के काम हैं, उन पर पर्दा डालने के लिए इन्होंने इसकी शुरुआत की है.

 

बता दें कि 1984 में हुए सिख दंगों के केस के बहाने वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर निशाना साधा था. एक दिन पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी. इस पर बीजेपी को मौका मिल गया और उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ भी जल्द ही सीबीआई द्वारा कार्रवाई की उम्मीद जता दी.

ADVERTISEMENT

अनूपपुर में मां नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ का घोटाला
कमलनाथ ने कहा- अनूपपुर एक संपन्न एवं खनिज संपदा से परिपूर्ण एक धनी जिला है परंतु अनूपपुर के धन का इस्तेमाल अनूपपुर जिले के विकास के लिए नहीं हो रहा है. बड़े स्तर पर विकास कार्यों से अनूपपुर वंचित रह गया है. अनूपपुर में मां नर्मदा का दोहन हो रहा है अवैध उत्खनन की बात करें वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है. मां नर्मदा के नाम पर 40 करोड़ रुपए के घोटाले को अंजाम दिया गया.

ADVERTISEMENT

झूठ और शिलान्यास की मशीन बन गए हैं शिवराज
शिवराज जी घोषणाओं की मशीन, योजनाओं की मशीन झूठ बोलने की मशीन और शिलान्यास की मशीन बने हुए हैं, यह आजकल उनका “डेली रूटीन” बना हुआ है, उन्हें लगता है कि इस प्रकार के इवेंट करने से जनता गुमराह हो जाएगी. मेरे मुख्यमंत्रित्व काल में जो भी नेतागण मुझसे प्रदेश के विकास और प्रगति की बातें करने आते थे मैं उन्हें सम्मान पूर्वक समय देता था परंतु कुछ लोग ऐसे भी थे जो केवल ट्रांसफर ,पोस्टिंग एक्साइज ऑफीसर, ट्रांसपोर्ट ऑफिसर की पोस्टिंग आदि इत्यादि के लिए आया करते थे तो जरूर में उन्हें “चलो चलो” कहता था और आगे भी मध्य प्रदेश के विकास के अलावा जो भी समय व्यर्थ करने के लिए मेरे पास आएगा उसे ऐसा ही कहूंगा.

हमारी सरकार वोटों से बनी हुई सरकार थी और नोटों के बलबूते पर हमारी सरकार को गिराया गया मैं मुख्यमंत्री था, मुझे भी बहुत सी जानकारियां थी परंतु मैंने स्पष्ट रूप से कहा था आज भी कहता हूं कि मैं सौदे की राजनीति नहीं करूंगा.

ये भी पढ़ें: 1984 के सिख दंगों को लेकर बीजेपी ने साधा कमलनाथ पर निशाना

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT