बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को MP सरकार ने दी ‘Y’ कैटेगरी की सुरक्षा, जानें वजह

रवीशपाल सिंह

ADVERTISEMENT

BAGESHWAR SARKAR DHIRENDRA SHASTRI GOT ‘Y’ CATEGORY SECURITY COVER
BAGESHWAR SARKAR DHIRENDRA SHASTRI GOT ‘Y’ CATEGORY SECURITY COVER
social share
google news

Bhopal News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. वो अपने बयानों में अक्सर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करते रहे हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता और उनके कार्यक्रमों में बढ़ती भीड़ के कारण उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. अब मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को वाई कैटगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है, जिसकी मंजूरी केंद्र ने दे दी है. इसके साथ ही एमपी सरकार ने दूसरे सभी राज्यों को इसकी सूचना भी भेज दी है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कुछ दिनों पहले ही जान से मारने की धमकी मिली थी. उनके चचेरे भाई के फोन पर अमर सिंह के नाम से एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी भरे कॉल में कहा गया था कि धीरेंद्र शास्त्री की तेरहवीं की तैयारी कर लो. उसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. स्थानीय पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जिस कारण अब उन्हें ये सुरक्षा प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: धीरेंद्र शास्त्री से गले मिले प्रीतम लोधी, माफी भी मांगी, दूर किए गिले शिकवे

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

बिहार में आयोजिन कथा में बेकाबू हुई थी भीड़
हाल ही में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना में कथा के लिए गए थे. यहां जाने से पहले ही बिहार की राजनीति में केवल धीरेंद्र शास्त्री की ही चर्चा हो रही थी. जब धीरेंद्र शास्त्री बिहार से अपनी कथा खत्म करके बापस आ रहे थे. उस दौरान उनके चाहने वाले लोग इतने बेकाबू हो गए थे कि पटना एयरपोर्ट के रनवे तक पहुंच गए थे. बाबा के चार्टर प्लेन तक उनके भक्त पहुंच गए थे. इसके बाद से और उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई थी. अब राज्य सरकार की तरफ से उन्हें वाई कैटगरी की सुरक्षा दी गई है.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अभी एमपी के बालाघाट जिले में राम कथा कह रहे हैं. जिसको लेकर भी आदिवासी समुदाय और बाबा के अनुयायियों के बीच विवाद बना हुआ है. आने वाले दिनों में बाबा की कथा गुजरात समेत कई राज्यों में होने वाली है.

ADVERTISEMENT

BAGESHWAR SARKAR DHIRENDRA SHASTRI GOT ‘Y’ CATEGORY SECURITY COVER
फोटो: एमपी तक

प्रीतम लोधी और धीरेंद्र शास्त्री के बीच चली बयानबाजी
बागेश्वर महाराज ने प्रीतम लोधी की ब्राह्मण समाज पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर प्रीतम सिंह लोधी उनके सामने आ जाएं वे उन्हें मसल देंगे. लोधी ने बागेश्वर महाराज के इसी बयान का जवाब दिया था. लोधी ने कहा कि वे कोई अंगूर नहीं हैं. जिसे कोई भी उसे मसल दे. वे किसी दबाव में आने वाले भी नहीं हैं. धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उनमें इतनी हिम्मत नहीं है, जो मेरे सामने आ जाएं. अगर आ भी गए तो डर के मारे उनका पजामा गीला हो जाएगा.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: MP बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट आज जारी करेगा, 18 लाख विद्यार्थियों ने दिया है एग्जाम

कैसी हाेती है वाई कैटगरी की सुरक्षा?
सिक्योरिटी थ्रेट को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से चुनिंदा लोगों को ही वाई श्रेणी की सिक्योरिटी दी जाती है.  इसमें सुरक्षा घेरे में एक या दो कमांडो समेत आठ पुलिस के जवान होते हैं. ये जवान CRPF के होते हैं, वहीं, जिन्हें वाई कैटगरी की सुरक्षा मिलती है, उनके साथ ही इन जवानों का घेरा रहता है. साथ ही दो पीएसओ दिए जाते हैं. ये सब इंस्पेक्टर रैंक के होते हैं. गृह विभाग की तरफ से ऐसी सुरक्षा लोगों को दी जाती है. इस सुरक्षा के बाद से ही एक बार फिर बागेश्वर बाबा चर्चाओं में आ गए हैं.

BAGESHWAR SARKAR DHIRENDRA SHASTRI GOT ‘Y’ CATEGORY SECURITY COVER
फोटो: एमपी तक

ये भी पढ़ें: ‘जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद..’, सांसद केपी यादव ने सिंधिया को इस बार तो खूब सुना दिया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT