OMG: धान पैरा से लोड टैक्टर ट्राॅली में अचानक लगी भीषण आग, बुझाने के लिए ड्राइवर ने अपनाया ये तरीका
ADVERTISEMENT
Fire News: डिंडोरी जिले में गाड़ासरई क्षेत्र के सोमवार को एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. क्षेत्र के मोहतरा गांव के एक खेत से धान का पैरा लादकर ट्रैक्टर लेकर जैसे ही ड्राइवर निकला अचानक उसमें आग लग गई. लेकिन इसके बाद भी ड्राइवर डरा नहीं, लोगों ने उसे ट्रैक्टर छोड़कर कूदने की सलाह दी, लेकिन वह ट्रैक्टर भगाता रहा और आग से बचने के लिए ट्रॉली हाइड्रोलिक से उठा दिया.
आग से बचने के लिए खेत में काम कर रहे लोगों ने ड्राइवर को आवाज दी और पानी लेकर उसकी तरफ बढ़े, लेकिन उसने पानी की बचत के लिए ट्राॅली को हाइड्रोलिक के जरिए उठाया और ट्रैक्टर को पूरे खेत में घुमाने लगा. अब उसका वीडियो भी वायरल हाे रहा है. जब तक आग बुझ नहीं गई, तब तक वह ट्रैक्टर को भगाता रहा.
ADVERTISEMENT
ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ, ट्रॉली को हाइड्रोलिक से उठा लिया
जानकारी के अनुसार, मोहतरा गांव के किसान धन सिंह ने राम श्याम साहू से ट्रैक्टर बुलवाया था, ताकि वह खेत में रखे धान के पैरा को घर ले जा सके. खेत में रखे धान के पैरा को ट्राली में भर कर जैसे ही खेत से निकला, अचानक उसमें आग लग गई. आग से बचने के लिए ड्राइवर ने ट्राली को हाइड्रोलिक से उठा दिया. इसके बाद ट्रैक्टर को लगातार दौड़ाता रहा. जब तक आग लगा पैरा ट्राॅली से नीचे नहीं गिरने लगा.
इस घटना में किसी ने घायल होने की खबर नहीं है. आग से बचने के लिए ड्राइवर ने ट्राॅली हाइड्रोलिक से उठा लिया, इससे कोई नुकसान नहीं हुआ और ट्राली भी सुरक्षित है. यदि ड्राइवर सूझ-बूझ नहीं दिखाई होती तो शायद ट्रैक्टर को नुकसान हो सकता था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT