पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार तो नाराज पति बात मनवाने के लिए 50 फीट ऊंची टंकी पर चढ़ा, जमकर किया हंगामा

विकास दीक्षित

ADVERTISEMENT

gunanews, guna, vidisha, mpnews, mptak
gunanews, guna, vidisha, mpnews, mptak
social share
google news

Guna news: गुना में पति पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामे ने पुलिस को परेशान कर के रख दिया. गुना शहर के हड्डी मील इलाके में एक युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. कुछ दिन पहले दोनों पती पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद से पत्नी मायके में रह रही है. पत्नी मौके पर आई और उससे नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस के दो जवान सिविल ड्रेस में टंकी पर चढ़े और कड़ी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया.

जानकारी के मुताबिक पूरन पुरा (विदिशा) का रहने वाला अभिषेक परिहार (26), पत्नी कृष्णा परिहार को मायके से ले जाने के लिए गुना आया है.लेकिन पत्नी ने उसके साथ ससुराल लौटने से मना कर दिया. पत्नी के मना करने के बाद नाराज पति पानी की टंकी पर चढ़ गया. इस पूरे मामले की खबर जैसे ही पुलिस को लगी तो पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई.

खबर लगते ही मौके पर पहुंची पत्नी
पति की खबर जब नाराज पत्नी को लगी तो वो भी दौड़ी दौड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई. पानी की टंकी पर चढ़े पति से गुहार लगाते हुए पत्नी ने कहा कि “नीचे उतर आओ सब मजाक उड़ा रहे हैं” “हम साथ चल रहे हैं नीचे आ जाओ” पुलिस ने भी पति पत्नी के बीच जारी ड्रामे की happy ending पर राहत की सांस ली.

पत्नी को ससुराल लेने आया था पति
बिदिशा निवासी अभिषेक और उसकी पत्नी के बीच कुछ समय पहले झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद से ही पत्नी मायके में रह रही थी. पति जब नाराज पत्नी को ससुराल ले जाने के लिए पहुंचा तो उसने साथ जाने से मना कर दिया. इस पर अभिषेक गुस्से में आकर पानी की टंकी पर चढ़ गया. और पत्नी को साथ ले जाने की जिद करने लगा. जब इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे की जानकारी पत्नी को लगी तो उसने मोके पर पहुंचकर साथ चलने के लिए हां कर दी. इस तरह कहानी की हेप्पी ऐंडिग हुई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT