भिंड: ग्रामीणों ने पकड़ी राशन की कालाबाजारी, रात के अंधेरे में गेहूं के बोरों से भरी लोडिंग पकड़ी

हेमंत शर्मा

• 06:34 AM • 01 Feb 2023

BHIND NEWS: मध्यप्रदेश में राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब मध्यप्रदेश के भिंड जिले से भी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. भिंड के खैरा श्यामपुरा गांव में सहकारी उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीणों ने राशन की कालाबाजारी होते हुए पकड़ी. यहां पर रात के अंधेरे में […]

mp news Bhind News black marketing of ration

mp news Bhind News black marketing of ration

follow google news

BHIND NEWS: मध्यप्रदेश में राशन की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब मध्यप्रदेश के भिंड जिले से भी राशन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. भिंड के खैरा श्यामपुरा गांव में सहकारी उचित मूल्य की दुकान से ग्रामीणों ने राशन की कालाबाजारी होते हुए पकड़ी. यहां पर रात के अंधेरे में लोडिंग वाहन में गेहूं के बोरों को भरकर यूपी के इटावा में सप्लाई के लिए भेजने की तैयारी हो रही थी कि इतने में यह खबर गांव में फैल गई और ग्रामीणों ने लोडिंग गाड़ी को पकड़ लिया. एक दिन पहले ही इस तरह का मामला श्योपुर जिले से भी आया था जहां से बड़े पैमाने पर राशन के चावल को कोटा और सवाई माधौपुर में सप्लाई किए जाने के प्रयास हो रहे थे लेकिन पुलिस के हाथों पकड़े गए.

यह भी पढ़ें...

भिंड के खैरा श्यामपुरा गांव में ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली थी कि खैरा श्यामपुरा की सहकारी उचित मूल्य की दुकान का राशन जो गरीबों को वितरण के लिए आता है, उसकी कालाबाजारी कर दी जाती है. ग्रामीणों ने इस कालाबाजारी को रोकने के लिए अपने स्तर पर ही प्रयास शुरू किए. मंगलवार की रात को सूचना मिली कि सहकारी उचित मूल्य की दुकान पर आया हुआ राशन कालाबाजारी के लिए एक लोडिंग वाहन में भरा जा रहा है. यह सूचना मिलते ही ग्रामीण सतर्क हो गए और उन्होंने गांव में ही एक लोडिंग गाड़ी को पकड़ लिया. इस लोडिंग गाड़ी में पीडीएस का गेहूं भरा हुआ था. बोरों की गिनती करने पर पता चला कि  25 क्विंटल पीडीएस का गेहूं  यूपी के इटावा में खपाने की तैयारी हो रही थी. 

ग्रामीणों ने पुलिस और खाद्य विभाग को दी सूचना
लोडिंग गाड़ी को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद इसकी सूचना ऊमरी थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोडिंग गाड़ी को अपनी जब्ती में लिया. ड्राइवर को गिरफ्तार कर पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि ऐसे कितनी बार उसने पीडीएस के गेहूं की सप्लाई यूपी के शहरों में की है. मौके पर खाद्य विभाग की टीम को भी बुलाया गया और उन्होंने भी सहकार उचित मूल्य की दुकान पर अब तक आए राशन के स्टॉक की जांच करना शुरू की है. पुलिस ने सोसायटी के संचालक और लोडिंग गाड़ी के ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp