दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा बयान, बोले- ‘हमारी सरकार गिराने का बदला जनता लेगी’

अमर ताम्रकर

14 May 2023 (अपडेटेड: May 14 2023 11:58 AM)

Katni News: कटनी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक चुनाव में हुई भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. यहां उन्होनें कहा कि बीजेपी का केवल एक ही काम है. वह पहले विकास की बातें करती है, और अंत में ले देकर हिदूं- मुसलमान पर ही उतर आती […]

Digvijay Singh got angry when PSC removed the question, told MPPSC members illiterate

Digvijay Singh got angry when PSC removed the question, told MPPSC members illiterate

follow google news

Katni News: कटनी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कर्नाटक चुनाव में हुई भाजपा की हार और कांग्रेस की जीत पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया. यहां उन्होनें कहा कि बीजेपी का केवल एक ही काम है. वह पहले विकास की बातें करती है, और अंत में ले देकर हिदूं- मुसलमान पर ही उतर आती है. इनके पास इसके अलावा कोई काम नहीं है. ये केवल देश की जनता को भटकाना और आपस में लड़ाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें...

दिग्विजय सिंह ने कहा – “बीजेपी हिंदू मुसलमान के बाद हिंदूस्तान और पाकिस्तन में कब परिवर्तित हो जाती है किसी को नहीं पता चलता है. पूरे कैंपेन में देखेंगे हिजाब और अजान पर ही ये चुनाव लड़ रहे थे. वो बजरंग दल जिसके सदस्य पाकिस्तान की ISI से पैसा लेकर उनको सारी जानकारियां दे रहे थे. असल मायने में वो सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं, लेकिन प्रधानमंत्री उसी बजरंग दल की सिफारिशों में लगे हुए थे. प्रधानमंत्री उनकी तुलना बजरंग बली से कर रहे थे. नतीजे से साबिक हो गया कि अब ये बातें नहीं चलेगी.”

हमारी सरकार गिराने का बदला जनता लेगी
दिग्विजय सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि “लोग भूखे मर रहे हैं. गरीब और गरीब होता जा रहा है. महंगाई बढ़ती जा रही है, प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा में है. मध्य प्रदेश चुनाव भी इमी मुद्दों पर लड़ा जाएगा. हम दावा करते हैं कि जिस प्रकार से अवैधानिक तरीके से पैसा बांटकर ठग कर हमारी सरकार कमलनाथ जी की सरकार गिराई गई थी, उसका बदला मध्य प्रदेश की जनता लेगी.”

शिवराज के अपने लोग कर रहे दलाली
दिग्विजय सिंह ने कटनी को क्रिकेट के सट्टे का बड़ा केंद्र बताते हुए कटनी जिले के एक बड़े भाजपा नेता और उनके सहयोगियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कटनी आजकल इन लीगल बेटिंग के मामले में पहचाना जा रहा है. हां के भाजपा के बड़े नेता और उनके सहयोगियों की वजह से कटनी केंद्र बन चुका है. गुजरात पुलिस इसकी जांच कर रही है और मध्य प्रदेश पुलिस को दबा के बैठी है शिवराज कहते हैं कि मैं बैटिंग रोक दूंगा और इनके लोग खुद इसकी दलाली खा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की चेतावनी- MP काे नहीं बनने देंगे Kerala Story, कही ये बड़ी बात

    follow google newsfollow whatsapp