नई शराब नीति पर बोले सिंधिया, ‘अब हम शराब की बिक्री को MP में सीमित करना चाहते हैं’

सर्वेश पुरोहित

• 11:23 AM • 20 Feb 2023

mp liquor policy: मध्यप्रदेश की नई शराब नीति का बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने स्वागत किया है. इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नई शराब नीति को मध्यप्रदेश की जनता के लिए क्रांतिकारी कदम बताया है. सिंधिया का कहना है कि ‘मध्यप्रदेश सरकार का यह निर्णय आने […]

mp news mp liquor policy Jyotiraditya Scindia Uma Bharti MP BJP CM Shivraj Singh Chouhan

mp news mp liquor policy Jyotiraditya Scindia Uma Bharti MP BJP CM Shivraj Singh Chouhan

follow google news

mp liquor policy: मध्यप्रदेश की नई शराब नीति का बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने स्वागत किया है. इसके साथ ही केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी नई शराब नीति को मध्यप्रदेश की जनता के लिए क्रांतिकारी कदम बताया है. सिंधिया का कहना है कि ‘मध्यप्रदेश सरकार का यह निर्णय आने वाले समय में जनता के लिए बड़ा कदम साबित होगा. मध्यप्रदेश सरकार अब प्रदेश में शराब की बिक्री को सीमित करने का मन बना चुकी है. उसी दिशा में बढ़ाया गया यह पहला कदम है’.सिंधिया ने यह बात ग्वालियर में मीडिया से बात करते हुए कही.

यह भी पढ़ें...

सिंधिया का कहना है कि ‘शराब एक ऐसी विकृति है, जिसकी चपेट में आने वाले इंसान को ये पूरी तरह से बर्बाद कर देती है. हम नहीं चाहते कि हमारे प्रदेश के लोग शराब की बर्बादी का शिकार हों. इसलिए अब हम मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री को सीमित करना चाहते  हैं. नई शराब नीति में अब स्कूल, धर्म स्थल, लड़कियों की कोचिंग आदि संवेदनशील स्थानों से 100 मीटर दूर दुकान खोलना होगी. दुकान पर सिर्फ शराब की बिक्री होगी लेकिन अहाते नहीं चल सकेंगे. ऐसा करने से ही बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश में शराब की बिक्री सीमित हो जाएगी’.

उल्लेखनीय है कि उमा भारती पिछले डेढ़ साल से मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर आंदोलन चला रही थीं. यह उमा भारती के लगातार चलाए गए आंदोलन का ही नतीजा है कि मध्यप्रदेश सरकार को नई शराब नीति में अहाते, बार बंद करने के निर्णय लेना पड़े. उमा भारती ने भी ट्वीट कर नई शराब नीति को लेकर मध्यप्रदेश सरकार और सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की.

CM शिवराज का बड़ा बयान, ‘हम तो मुख्यमंत्री ही सिंधिया की वजह से बने हैं’

कांग्रेस नामदारों की और बीजेपी कामदारों की पार्टी- सिंधिया
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जहां पर वे देश को, प्रदेश को ठप करके, बंद करके सिर्फ आरोप लगाने की राजनीति करते हैं. जबकि बीजेपी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास करने का काम कर रही है. कांग्रेस अब सिर्फ नामदारों की पार्टी बनकर रह गई है जबकि बीजेपी कामदारों की पार्टी है. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सोमवार को ग्वालियर पहुंचे थे. यहां पहुंचकर उन्होंने लाल टिपारा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया. उन्होंने गौवंश को बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

    follow google newsfollow whatsapp