शिवपुरी: नफरत को मिटा प्यार और सद्भाव का संदेश देने मुस्लिम महिला सरपंच करा रही अखंड रामायण का पाठ!

प्रमोद भार्गव

30 Jan 2023 (अपडेटेड: Jan 30 2023 11:44 AM)

SHIVPURI NEWS: शिवपुरी में एक मुस्लिम महिला सरपंच तमन्ना खान ने आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की है. तमन्ना खान शिवपुरी जिले के बहराल गांव की सरपंच है. गांव वालों की सुख-शांति की कामना लेकर तमन्ना गांव के काली माता मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ करा रही है. एक मुस्लिम महिला […]

Shivpuri News mp news Akhand Ramayana muslim women sarpanch

Shivpuri News mp news Akhand Ramayana muslim women sarpanch

follow google news

SHIVPURI NEWS: शिवपुरी में एक मुस्लिम महिला सरपंच तमन्ना खान ने आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की है. तमन्ना खान शिवपुरी जिले के बहराल गांव की सरपंच है. गांव वालों की सुख-शांति की कामना लेकर तमन्ना गांव के काली माता मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ करा रही है. एक मुस्लिम महिला द्वारा इस तरह अखंड रामायण का पाठ कराए जाने की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में अब तमन्ना की चर्चा होने लगी है. आसपास के गांव के लोग भी तमन्ना के इस प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

तमन्ना खान का कहना है कि ‘ सरपंच चुनाव के वक्त गांव वालों की इच्छा थी कि गांव में सुख-शांति के लिए अखंड रामायण का पाठ होना चाहिए. गांव वालों की मदद से ही मैं आज सरपंच हूं. ऐसे में गांव वालों की जो इच्छा है, मैं उसे पूरा करना चाहती हूं. इसलिए मैंने गांव के काली माता मंदिर पर अखंड रामायण के पाठ का आयोजन रखा है. मंदिर में पुजारी विधि विधान से अखंड रामायण का पाठ कर रहे हैं. इस काम में मेरे सहित गांव के सभी लोग अपनी-अपनी भागीदारी दे रहे हैं.’ जब मीडिया ने तमन्ना से पूछा कि ऐसा करने से क्या आपके परिवार के लोग नाराज नहीं हुए तो तमन्ना ने बताया उनके परिवार की रजामंदी से ही वे अखंड रामायण का पाठ करा पा रही हैं. तमन्ना के पिता नत्थू खान का इसमें उनको सहयोग मिल रहा है और नत्थू खान खुद भी जनपद सदस्य रह चुके हैं.

नफरत का भाव खत्म हो, लोगों में प्रेम बढ़े, इसलिए कर रहे ऐसे आयोजन
तमन्ना के पिता नत्थू खान बताते हैं कि ‘हम देश में संदेश देना चाहते हैं कि एक दूसरे से नफरत मत कीजिए. एक दूसरे के साथ प्रेम से रहिए. आप किसी भी जाति या धर्म के हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. सबसे पहले महत्वपूर्ण बात यह है कि हम सभी हिंदुस्तानी हैं. इसलिए आपसी भाईचारा और प्रेम बना रहे, इसी इच्छा के साथ गांव वालों के साथ मिलकर हम भी अखंड रामायण का पाठ करा रहे हैं’. तमन्ना बताती है कि ‘मेरे परिवार के हर सुख-दुख में गांव के लोग शामिल रहते हैं, इसलिए खुशी है कि हम लोग अखंड रामायण का पाठ करा रहे हैं’.

    follow google newsfollow whatsapp