MP में इंफ्लूएंजा H3N2 वायरस की दस्तक, भोपाल में सामने आया पहला मरीज; चिकित्सा मंत्री सारंग ने की पुष्टि

इज़हार हसन खान

• 07:21 AM • 17 Mar 2023

H3N2 Virus In MP: मध्य्प्रदेश में खतरनाक वायरस इंफ्लूएंजा H3N2 ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में वायरस का पहला केस सामने आया है. भोपाल के एक युवक में आज H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है. इन्फ्लूएंजा का पहला मरीज मिलने की पुष्टि एम्स ने की. संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इस […]

H3N2 Virus, H3N2 Virus In MP, Breaking News

H3N2 Virus, H3N2 Virus In MP, Breaking News

follow google news

H3N2 Virus In MP: मध्य्प्रदेश में खतरनाक वायरस इंफ्लूएंजा H3N2 ने दस्तक दे दी है. प्रदेश में वायरस का पहला केस सामने आया है. भोपाल के एक युवक में आज H3N2 वायरस की पुष्टि हुई है. इन्फ्लूएंजा का पहला मरीज मिलने की पुष्टि एम्स ने की. संक्रमित को होम आइसोलेशन में रखा गया है. इस पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने भी बयान दिया है.

यह भी पढ़ें...

राजधानी भोपाल में खतरनाक वायरस इंफ्लूएंजा H3N2 का पहला मरीज सामने आया है. विश्वास सारंग ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल संक्रमित युवक होम आइसोलेशन में है. उन्होंने कहा कि संक्रमित युवक को सर्दी-जुकाम की शिकायत है, चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सभी पैरामीरटर्स ठीक हैं और अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि एम्स में जांच के दौरान H3N2 की पुष्टि हुई है.

संपर्क में आने से फैलता है वायरस
कोरोना के बाद देश में नए वायरस ने दस्तक दे दी है. देश में H3N2 इंफ्लुएंजा वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे चिंता बढ़ती ही जा रही है. इसमें भी कोरोना की ही तरह सर्दी, जुकाम, उल्टी, दस्त और खांसी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. कोरोना की ही तरह ये वायरस भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है. भोपाल में मरीज की पुष्टि होने से प्रदेशभर में भय का माहौल है.

    follow google newsfollow whatsapp