माधव नेशनल पार्क: CM शिवराज और सिंधिया ने बाघों के एक जोड़े को छोड़ा, पन्ना से आने वाली बाघिन भी जल्द आएगी

प्रमोद भार्गव

• 10:57 AM • 10 Mar 2023

Madhav National Park: मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद बाघ पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बाघ और एक बाघिन के जोड़े को पार्क में बनाए गए बाड़े में छोड़ा. इनके साथ आने वाली पन्ना की तीसरी बाघिन अज्ञात कारणों से अभी […]

Madhav National Park Shivpuri News CM Shivraj Singh Chouhan Jyotiraditya Scindia Tiger

Madhav National Park Shivpuri News CM Shivraj Singh Chouhan Jyotiraditya Scindia Tiger

follow google news

Madhav National Park: मध्यप्रदेश के शिवपुरी स्थित माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद बाघ पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बाघ और एक बाघिन के जोड़े को पार्क में बनाए गए बाड़े में छोड़ा. इनके साथ आने वाली पन्ना की तीसरी बाघिन अज्ञात कारणों से अभी नहीं लाई गई है. जल्द ही उसे भी यहां लाकर छोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें...

शुक्रवार को स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार ने माधव नेशनल पार्क में टाइगर छोड़ने की योजना बनाई थी. जिसे सीएम और सिंधिया की मौजूदगी में अंजाम दिया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लीवर घुमाकर पिंजरे का दरवाजा खोला और तेजी से छलांग लगाते हुए टाइगर पिंजरे से निकल माधव नेशनल पार्क के बाड़े में चला गया.

इसी तरह उसके साथ आई मादा टाइगर को भी छोड़ा गया. बाघों को रिलीज करते समय सीएम और सिंधिया के अलावा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, वन मंत्री विजय शाह, सांसद केपी यादव, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के साथ ही सिंधिया के बेटे महाआर्यमन और पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी नेशनल पार्क में मौजूद थीं.

वन मंत्री बोले जल्द आएगी तीसरी बाघिन भी
नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार बांधवगढ़ से बाघ सुबह साढ़े 8 बजे, जबकि सतपुड़ा से बाघ सुबह 11 बजे शिवपुरी पहुंचा था. वन मंत्री विजय शाह ने बताया कि इनके साथ में पन्ना से एक बाघिन को लाया जाना था लेकिन किन्ही कारणों से अभी उसे लेकर नहीं आ पाए हैं. उसे भी कुछ ही दिनों में ले आएंगे. उसके बाद दो और बाघों को यहां पर छोड़ा जाएगा लेकिन वो निर्भर करेगा कि इन तीन बाघ और बाघिन के व्यवहार पर.

10 से 15 दिन की निगरानी में रहेंगे तीनों बाघ
वन मंत्री विजय शाह का कहना है कि तीनों बाघ और बाघिन को 10 से 15 दिन की निगरानी में रखा जाएगा. जब ये तीनों आपस में घुल-मिल जाएंगे और यहां के माहौल के अनुकूल हो जाएंगे, तब इनको बाड़े से निकालकर जंगल में छोड़ दिया जाएगा. लेकिन 10 से 15 दिन का वक्त तो इसमें लगेगा.

माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद सुनाई देगी दहाड़, CM शिवराज और सिंधिया बाड़े में आज छोड़ेंगे टाइगर

    follow google newsfollow whatsapp