रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल का शराब को लेकर अजीब तर्क, कहा- प्रदेश में नहीं हो सकती शराब बंदी

विजय मीणा

• 05:19 PM • 21 Feb 2023

Ratlam news: मध्‍य प्रदेश में भले ही शराबबंदी की मांग उठ रही थी, जिसके बाद शासन ने अहाते और शाॅप बार बंद करने का निर्णय ले लिया है, लेकिन रतलाम में महापौर प्रहलाद पटेल ने शराबबंदी नहीं करने के पीछे अजीब तर्क दिया है. अहाते बंद करने पर आयोजित धन्यवाद रैली व सभा में महापौर […]

mptak
follow google news

Ratlam news: मध्‍य प्रदेश में भले ही शराबबंदी की मांग उठ रही थी, जिसके बाद शासन ने अहाते और शाॅप बार बंद करने का निर्णय ले लिया है, लेकिन रतलाम में महापौर प्रहलाद पटेल ने शराबबंदी नहीं करने के पीछे अजीब तर्क दिया है. अहाते बंद करने पर आयोजित धन्यवाद रैली व सभा में महापौर ने कहा कि सरकार शराबबंदी नहीं कर सकती क्योंकि शराब से कई दवाइयां बनती हैं. अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले रतलाम नगर निगम महापौर प्रह्लाद पटेल का मुख्यमंत्री को धन्यवाद सभा मे किया गया संबोधन अब फिर चर्चा का विषय बन गया.

यह भी पढ़ें...

महापौर प्रह्लाद पटेल ने संबोधन में कहा कि सरकार शराबबंदी नही कर सकती है क्योकि शराब से दवाइयां बनती है.उनके इस संबोधन को सुनकर वहां बैठे लोग आश्चर्य में पढ़ गए. स्टेडियम मार्केट परिसर आयोजित सभा में पटेल ने कहा कि युगों-युगों से मदिरापान का चलन दुनिया में चला आ रहा है. पहले उत्सव व खुशी कार्यक्रमों में शराब का सेवन होता था, लेकिन लोगों ने अब इसे आदत बनाकर सेहत के साथ खिलवाड़ करना शुरू कर दिया.

कम पियो तो लोग कहते हैं कि स्वास्थ्य के लिए कम पीना अच्छा है और ज्यादा पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, और ज्यादा पीना परिवार के लिए हानिकारक है. शहर भाजपा ने यह धन्यवाद सभा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नई शराब नीति के अंतर्गत 2611 शराब अहातों को बंद किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें: ‘श्रीमंत’ के सामने शिवराज के मंत्री-विधायक नतमस्तक, बीजेपी में दिग्गी के ‘चहेते’ भी लग गए गले

स्कूल में लंच कर रहे बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला
 मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल जिले मंडला के बिछिया क्षेत्र के एक स्कूल में बच्चों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया. जिस वक्त हमला हुआ उस दौरान स्कूल में लंच चल रहा था. जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई, बच्चे डर के मारे भागने लगे. मधुमक्खियों ने 25 से अधिक बच्चों को काट खाया, जिससे चीख पुकार मच गई, हमले में घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया गया.

पूरी खबर यहां पढ़ें: स्कूल में लंच कर रहे बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 25 से ज्यादा बच्चों को काटा; मची चीख-पुकार

    follow google newsfollow whatsapp