एटीएम कटर गैंग ने अब शिवपुरी में की वारदात, मशीन काट निकाले लाखों रुपए !

प्रमोद भार्गव

• 11:21 AM • 19 Jan 2023

SHIVPURI CRIME NEWS: शिवपुरी जिले के ग्राम लुकवासा में चोरों ने एसबीआई के एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक कलर का स्प्रे किया, जिससे चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो सके और इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम को […]

Shivpuri crime news atm cutter gang news mp crime news Gwalior News

Shivpuri crime news atm cutter gang news mp crime news Gwalior News

follow google news

SHIVPURI CRIME NEWS: शिवपुरी जिले के ग्राम लुकवासा में चोरों ने एसबीआई के एटीएम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर ब्लैक कलर का स्प्रे किया, जिससे चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद ना हो सके और इसके बाद गैस कटर की मदद से एटीएम को काटकर उसमें रखे 8 लाख 40 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें...

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि किस तरह से एक चोर सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे पर कलर का स्प्रे कर रहा है. जिससे कैमरे में उसकी करतूत दिखाई ना दें. उसके बाद कटर मशीन से एटीएम मशीन को काटने की कोशिश की गई है. इसके बाद के फुटेज दिखाई नहीं देते हैं. 

ग्वालियर और मुरैना में भी बनाया था एसबीआई के एटीएम को निशाना

कुछ समय पहले ठीक इसी तरह से ग्वालियर और मुरैना में लगातार 3 एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपए की चोरी की गई थी. यहां भी चोर गैंग ने सिर्फ एसबीआई के एटीएम को ही निशाना बनाया था. इन सभी एटीएम पर भी गार्ड मौजूद नहीं था और शिवपुरी में जिस एटीएम मशीन को चोर गैंग ने निशाना बनाया, वहां भी गार्ड मौजूद नहीं था. पुलिस को संदेह है कि इन सभी वारदातों में किसी एक ही गैंग का ही हाथ है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

    follow google newsfollow whatsapp