Jitu Patwari on Lok Sabha Elections: जीतू पटवारी ने मतदाताओं को याद दिलाई वो बातें, जिसे सुन तिलमिला उठेगी BJP

एमपी तक

19 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 19 2024 3:22 PM)

जीतू पटवारी ने एमपी तक से चर्चा में कहा कि जनता जब वोट डालने जाएगी ताे उनको याद आएंगी, वो सारी बातें और उनकी हकीकत, जिन्हें लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने किए थे बड़े-बड़े दावे.

follow google news

MP Lok Sabh Elections 2024: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने MP Tak से चर्चा में कहा है कि वोटर्स जब मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं तो उनको वो सभी बातें याद होंगी जो बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने बड़े-बड़े दावों में कही थीं. जीतू पटवारी कहते हैं कि वे जनता को याद दिलाना चाहते हैं कि किसानों को जो परेशानी हुई है, वो उनको याद रहेगी. कोविड के समय में कैसे लोग दवाओं और इलाज के लिए परेशान हुए हैं, वो उनको याद रहेगा. मध्यप्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी भी उनको याद आएगी. जितने भी भ्रष्ट लोग थे, कैसे उनको बीजेपी में शामिल कर लिया गया, ये भी लोगों को याद आएगा. जीतू पटवारी ने दावा किया है कि इस बार कांग्रेस पहले चरण की 6 सीटों में से 4 सीटों पर चुनाव जीतेगी.

यह भी पढ़ें...

जीतू पटवारी ने और क्या कुछ कहा है, देखें पूरा वीडियो...

    follow google newsfollow whatsapp