Lok Sabha Elections: रोड शो के दौरान गाड़ी पर चढ़कर डांस करने लगे सिंधिया, देखें VIDEO

राहुल जैन

04 May 2024 (अपडेटेड: May 4 2024 11:51 AM)

MP Lok Sabha Election 2024: गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सियासी करियर के लिए ये चुनाव जीतना बेहद अहम माना जा रहा है, यही वजह है कि सिंधिया चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब सिंधिया चुनाव प्रचार के दौरान नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

follow google news

Guna Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. मध्य प्रदेश में तीसरे फेज के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है. गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के सियासी करियर के लिए ये चुनाव जीतना बेहद अहम माना जा रहा है, यही वजह है कि सिंधिया चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब सिंधिया चुनाव प्रचार के दौरान नाचते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे रॉक स्टार की तरह गाड़ी के ऊपर खड़े होकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. खुद के नाम के गाने पर खुद नाचते गाते नजर आ रहे सिंधिया का वीडियो चर्चाओं में बना हुआ है, जिसमें सिंधिया रोड शो के दौरान जमकर थिरकते और लोगों को नचाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री को लेकर जीतू पटवारी के विवादित बोल, कहा- 'इमरती जी का रस खत्म हो गया है'

सिंधिया झोंक रहे पूरी ताकत

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस लोकसभा चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सिंधिया  और उनका परिवार अपने प्रचार में हर वो काम कर रहा है, जो आज तक उनके परिवार के लोगों ने कभी नहीं किया. कभी सिंधिया की पत्नी महारानी प्रियदर्शनी गांव में दीवार लेखन करती हैं, कभी खटिया पर बैठकर बच्चे के साथ कैरम खेलती हैं तो कभी चूल्हे पर रोटी बनाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं बेटे महाआर्यमन ठेले पर  समोसा चाट खाते हुए, रूखी रोटी चटनी खाते हुए और तपती धूप में ग्रामीणों के साथ बैलगाड़ी में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं सिंधिया डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, सिंधिया घराने से ताल्लुक रखने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को लोग अभी भी महाराज कहकर बुलाते हैं. ऐसे में आम लोगों से कनेक्शन जोड़ने के लिए वे आम बनने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि उनका परिवार भी क्षेत्र के लोगों के साथ लगातार जनसंपर्क कर रहा है. 

कोई कसर नहीं छोड़ रहे सिंधिया

2019 में केपी यादव से हार चुके सिंधिया इस बार अपने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और मोहन यादव से लेकर अन्य दर्जनों मंत्री और पार्टी के दिग्गज नेता सिंधिया के लिए प्रचार करने पहुंच चुके हैं.

ये भी पढ़ें: सिंधिया दिल्ली में बहाएंगे विकास की गंगा और मामा बोनस... शिवराज का ये बयान कर रहा बड़ा इशारा

    follow google newsfollow whatsapp