1984 के सिख दंगों को लेकर बीजेपी ने साधा कमलनाथ पर निशाना, CBI की कार्रवाई की दे रहे चेतावनी

रवीशपाल सिंह

• 07:14 AM • 21 May 2023

1984 Sikh riots: बीजेपी ने अब पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर एक बार फिर से 1984 में हुए सिख दंगों के केस के बहाने निशाना साधा है. एक दिन पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. इस मामले में एक अन्य […]

mptak
follow google news

1984 Sikh riots: बीजेपी ने अब पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर एक बार फिर से 1984 में हुए सिख दंगों के केस के बहाने निशाना साधा है. एक दिन पहले ही इस मामले में मुख्य आरोपी जगदीश टाइटलर के खिलाफ सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश की है. इस मामले में एक अन्य आरोपी कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा जेल में हैं और तीसरे आरोपी कमलनाथ हैं लेकिन अभी उनको लेकर सीबीआई ने कोई एक्शन नहीं लिया है. लेकिन जगदीश टाइटलर के मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट पेश कर देने से बीजेपी को मौका मिल गया और उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ भी जल्द ही सीबीआई द्वारा कार्रवाई की उम्मीद जता दी.

यह भी पढ़ें...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 1984 के सिख दंगों को लेकर कांग्रेस नेताओं के हाथ खून से सने हैं. जगदीश टाइटलर को लेकर सीबीआई ने चार्जशीट पेश की है. जल्द ही सस्पेक्टेड कमलनाथ की संलिप्तता की सत्यता भी सामने आएगी.

वीडी शर्मा ने कहा कि 1984 के सिख दंगों में एक नहीं हजारों लोगों की निर्मम हत्याएं हुई थीं. उसका जो कमीशन बना था उस कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई की इंक्वायरी में एक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिन्होंने दंगों को भड़काया था, वह सज्जन कुमार जेल के अंदर हैं. दूसरे जगदीश टाइटलर जो नेता कम गुंडों की भूमिका में ज्यादा है. सीबीआई ने कल उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की है. जल्द ही वे भी जेल के सलाखों के पीछे होंगे.

कमलनाथ की भूमिका भी जल्द ही सामने आएगी- वीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि मैं जरूर यह बात कहना चाहता हूं कि इन्हीं दंगों के आरोप में कमलनाथ भी संदिग्ध हैं और उनके ऊपर भी आरोप हैं. कमलनाथ की भूमिका भी जांच के दौरान जल्द ही सामने आएगी. इसे लेकर सीबीआई व अन्य एजेंसियां काम कर रही हैं. वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ मध्यप्रदेश के अंदर झूठ और छल से जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन प्रदेश की जनता कमलनाथ को देख व समझ रही है.

ये भी पढ़ें- पंचायत मंत्री को उन्हीं की विधानसभा में लोगों ने घेरा, याद दिलाए वादे, पूछे ये सवाल

    follow google newsfollow whatsapp