बजरंग दल के हंगामे पर नेता प्रतिपक्ष ने लिखा अमित शाह को पत्र; मांगी CISF की सुरक्षा

इज़हार हसन खान

05 May 2023 (अपडेटेड: May 5 2023 6:43 AM)

Politics News: बजरंग दल के हंगामे के बाद सियासत गरमाती जा रही है. अब नेता प्रतिपक्ष ने इसे लेकर नया दांव चला है. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सुरक्षा की मांग करते हुए सीआईएसएफ बल तैनात करने को कहा है. इस […]

govind singh wrote a letter to Amit Shah, MP News, Politics

govind singh wrote a letter to Amit Shah, MP News, Politics

follow google news

Politics News: बजरंग दल के हंगामे के बाद सियासत गरमाती जा रही है. अब नेता प्रतिपक्ष ने इसे लेकर नया दांव चला है. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद ने इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है और सुरक्षा की मांग करते हुए सीआईएसएफ बल तैनात करने को कहा है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें...

ये मामला कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा जारी घोषणा पत्र से शुरू हुआ. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल पर बैन लगाने का ऐलान किया है, इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है और उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ की. बजरंग दल के हंगामे के बाद कांग्रेस में नाराजगी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष राजीव सिंह बजरंग दल को घेर रहे हैं.

पुलिस देखती रही तमाशा
नेता प्रतिपक्ष ने पत्र में लिखा है कि जबलपुर शहर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में घुसकर उपद्रव किया गया, तोड़फोड़ की गई एवं कर्मचारियों के साथ अभद्रता की जाकर अशांति पैदा की गई. उन्होंने लिखा कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मध्यप्रदेश की पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की इतनी हिम्मत हो गई है कि वे कानून की परवाह किए बिना कांग्रेस पार्टी के कार्यालयों को अपना निशाना बना रहे हैं.

कांग्रेस कार्योलयों पर सुरक्षा की मांग
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक राजनैतिक दल के कार्यालय पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा सरेआम इस तरह हमला किया जाना अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक है. घटना के विडियो फुटेज देखने से सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. अमित शाह को लिखे पत्र में गोविंद सिंह ने लिखा कि आपसे अनुरोध है कि जबलपुर के पुलिस अधीक्षक श्री टी. के. विद्यार्थी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं मध्यप्रदेश के जिला कांग्रेस कार्यालयों पर सी.आई.एस.एफ. की सुरक्षा उपलब्ध कराने का कष्ट करें.

आपको बता दें कि कर्नाटक के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही है. इसके विरोध में जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की. अब इसे लेकर कांग्रेस हमलावर है.

ये भी पढ़ें: बजरंग दल के हंगामे पर दिग्विजय का PM मोदी से सवाल, बोले- इस कृत्य को धार्मिक कार्य कहें या गुंडागर्दी?

    follow google newsfollow whatsapp