बजरंग दल पर बैन के ऐलान पर मचा घमासान, CM बोले- कौन भूलेगा MP में सिमी को कौन देता था खाद-पानी?

रवीशपाल सिंह

03 May 2023 (अपडेटेड: May 3 2023 12:37 PM)

MP News: कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन करने की बात के बाद इसे लेकर मध्य प्रदेश में घमासान छिड़ गया है. गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखने के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से भी इस पर लगातार […]

There was a ruckus on the announcement of ban on Bajrang Dal, CM said - who will forget who used to give manure and water to Simi in MP?

There was a ruckus on the announcement of ban on Bajrang Dal, CM said - who will forget who used to give manure and water to Simi in MP?

follow google news

MP News: कर्नाटक में बजरंग दल पर बैन करने की बात के बाद इसे लेकर मध्य प्रदेश में घमासान छिड़ गया है. गृहमंत्री  नरोत्तम मिश्रा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिखने के बाद अब सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से भी इस पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही हैं, पूर्व सीएम कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें...

सीएम शिवराज ने कहा- ‘जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही.’ “कांग्रेस की मति मारी गई है. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कहते हैं, वह बजरंग दल जो प्रखर राष्ट्रवादी संगठन है. वह बजरंग दल जो आतंकवाद का विरोध करता है, लव जिहाद का विरोध करता है. सामाजिक सेवा सहित देश भक्ति के भाव, अपनी धर्म और संस्कृति के प्रति स्वाभिमान और जागरण का भाव पैदा करता है उसकी तुलना पीएफआई से, आतंकवादी संगठन से.”

सीएम ने कहा- ‘ये वही कांग्रेस है जो भगवान राम के मंदिर निर्माण का विरोध करती थी. ये वही कांग्रेस है, जिन्होंने रामसेतु को काल्पनिक कहा था. ये वही कांग्रेस पार्टी है जो मौका मिलते ही हिंदुत्व का विरोध करती है. आज उसका चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो गया है.’

कमलनाथ जी बड़े हनुमान भक्त बनते हैं, जवाब दें: CM

कौन भूलेगा… मध्यप्रदेश में सिमी के नेटवर्क को खाद पानी कौन देता था? सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करने वाले, आतंकवादियों को महिमामंडित करने वाले अब बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर रहे हैं.. कमलनाथ जी बड़े हनुमानजी के भक्त बनते हैं. प्रतिबंध बजरंग दल पर लगाने की बात कांग्रेस कर रही है। कमलनाथ भी इसका जवाब दें..

कांग्रेस हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करती है: सीएम
कांग्रेस हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करती आई है और जिस तरह से कर्नाटक में कांग्रेस ने बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात की है बजरंग दल इस देश का ऐसा संगठन है, जो सामाजिक दृष्टि से धार्मिक दृष्टि से लोगों के लिए और देश समाज के लिए अपनी भूमिका निभाता हैण् कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ रहा है तो अंत में जो उनके मूल कैरेक्टर में है जो उनके जींस में है तुष्टिकरण पर राजनीति करना। फिर उन्होंने बजरंगबली को भी आज, आक्रमण किया राम के अस्तित्व को नकारा अब वो बजरंग दल पर भी प्रतिबंध लगाकर भगवान बजरंग बली पर भी कांग्रेस के इस तरह के प्रयास दुर्भाग्यजनक हैं

पीयूष बबेले ने लिखा- इन्हें वोटों के लिए धर्म की जरूरत है…

आज कर्नाटक में बीजेपी चुनाव हार रही है तो बजरंग बली की याद आ रही है. शिवराज जी के जन्मदिन पर जब भगवान के सामने अश्लीलता की थी, तब अपमान करने वालों को बीजेपी ने संरक्षण दिया था. आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इन्हें वोटों के लिए भगवान की दरकार है, धर्म के लिए नहीं.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने नरोत्तम मिश्रा को लिखा लेटर
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने लिखा गृहमंत्री को पत्र लिखकर कमलनाथ को सच्चा हनुमान भक्त बताया है. बजरंग दल के बलराम सिंह का जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि बजरंग दल का बलराम सिंह आईएसआई की जासूसी करता था. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बजरंग दल को आईएसआई का एजेंट बताया था.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक चुनाव का MP में इफेक्ट: बजरंग दल पर बैन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से की ये मांग

    follow google newsfollow whatsapp