CM शिवराज के गृह जिले में बीजेपी को बड़ा झटका, इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ

इज़हार हसन खान

02 May 2023 (अपडेटेड: May 2 2023 1:37 PM)

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी को झटके देने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहाेर के कद्दावर नेता और प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने कांग्रेस ज्वाॅइन कर ली. उनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी कांग्रेस […]

This strong leader of CM Shivraj's home district held the hand of Congress, know what will be the effect

This strong leader of CM Shivraj's home district held the hand of Congress, know what will be the effect

follow google news

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बीजेपी को झटके देने शुरू कर दिए हैं. मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहाेर के कद्दावर नेता और प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने कांग्रेस ज्वाॅइन कर ली. उनके साथ ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. उन्हें प्रदेश पार्टी अध्यक्ष कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है.

यह भी पढ़ें...

कमलनाथ बोले- “आज आपने प्रवेश किया केवल कांग्रेस का नही सच्चाई का साथ दिया है. प्रदेश की तस्वीर आपके आमने है. हर वर्ग परेशान है, भटकता नौजवान, पीड़ित किसान, छोटे व्यापारी सब परेशान है. 18 साल में शिवराज सिंह ने 22 हज़ार घोषणाएं की हैं. बाकी बात छोड़िए 18 साल का आम जनता को हिसाब दीजिए. 15 महीने कांग्रेस की सरकार में ढाई माह आचार संहिता लोकसभा में गए. हमने नीति नियत का परिचय दिया और 27 लाख किसानों का का कर्जा माफ किया.

शिवराज जी झूठ बोलते हैं, झूठ नहीं बोलें तो खाना हजम नहीं होगा. कमलनाथ ने कमल सिंह चौहान की तरफ इशारा करते हुए कहा- आपने सच्चाई का साथ दिया. दूसरों को भी सच्चाई समझाइए गुमराह है. बीजेपी को बचाना अपने आप को मारना है. पांच महीने में चुनाव हैं, मप्र के मतदाता कांग्रेस का ही भविष्य तय नहीं करेंगे, बल्कि मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेंगे. आने वाला चुनाव सब चुनाव से अलग होगा.

बड़ा दांव साबित हो सकता है कमल चौहान का कांग्रेस ज्वॉइन करना
चुनाव जैसे-जैसे नजदीक मध्य प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रहे हैं. नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. कांग्रेस भी इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. 35 साल से लगातार हारी हुई सीट आष्टा सीट पर कांग्रेस की नजर है. जिसके बाद इस प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल चौहान का कांग्रेस पार्टी में आना एक बड़ा दांव साबित हो सकता है. कमल चौहान के अनुसार उनके साथ सैकड़ों लोगो के साथ कांग्रेस का दामन थामा है. जिन्हें पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सदस्यता दिलाई है.

कमल चौहान ने बताई पार्टी छोड़ने की वजह
पार्टी छोड़ने का बड़ा कारण बताते हुए कमल चौहान ने बताया कि महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. इसे केवल कांग्रेस पार्टी ही दूर कर सकती है.

ये भी पढ़ें: पूर्व मंत्री दीपक जोशी बीजेपी से खफा, अब थामेंगे इस पार्टी का हाथ? CM शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप

    follow google newsfollow whatsapp