उमा भारती की पुलिस को खुली छूट, ‘शराब पीकर कोई रौब दिखाए तो जड़ दो घूंसा’! सीएम शिवराज यह सुन मुस्कुराए

इज़हार हसन खान

• 03:33 PM • 11 Mar 2023

Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार ने जब से नई शराब नीति बनाई है, तब से मध्यप्रदेश में शराब बंदी की मांग कर रही उमा भारती काफी खुश हैं.  इस खुशी में उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए भोपाल के रवींद्र भवन में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. उमा भारती द्वारा शनिवार शाम […]

Uma Bharti CM Shivraj Singh Chouhan Bhopal News Ravindra Bhavan felicitation ceremony mp liquor policy

Uma Bharti CM Shivraj Singh Chouhan Bhopal News Ravindra Bhavan felicitation ceremony mp liquor policy

follow google news

Bhopal News: मध्य प्रदेश सरकार ने जब से नई शराब नीति बनाई है, तब से मध्यप्रदेश में शराब बंदी की मांग कर रही उमा भारती काफी खुश हैं.  इस खुशी में उमा भारती ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए भोपाल के रवींद्र भवन में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. उमा भारती द्वारा शनिवार शाम को यह कार्यक्रम आयोजित किया गया.  कार्यक्रम में सीएम के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान मंच से बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि इस नीति के आने के बाद अब पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी बन गई है कि वह शराब पीकर पैदल चलने वाले और वाहन चलाने वालों को पकड़कर बंद कर दें और अगर कोई उनको धौंस दिखाएं तो उठकर एक घूंसा दें.

यह भी पढ़ें...

उमा भारती ने कहा कि कोई पुलिस से कहे कि फलां आदमी बीजेपी का नेता है या किसी नेता का बेटा है तो उसके मुंह में एक घुंसा जड़ देना. आप पर कोई कार्यवाही होती है या ट्रांसफर किया जाता है तो डरना नहीं, मैं आपके पास आकर खड़ी हो जाऊंगी. आप सिंघम की तरह काम करो और इस नीति का पालन कराओ. आपका कोई कुछ नहीं कर पाएगा. मंच पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा उमा भारती की इन बातों को सुनकर मुस्कुरा दिए.

उमा भारती ने आगे कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति की बेटी का शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस ने चालन कर दिया था और यहां पर बेचारे पुलिस वाले डर जाते हैं कि हमारा ट्रांसफर हो जाएगा. हमें पनिशमेंट हो जाएगा.  सामने वाला भी धमकाने लगता है कि तुम जानते नहीं हूं मैं कौन हूं. मैंने सारे पुलिस वालों से कह दिया आज मैंने ऐसी व्यवस्था बनाई है कि मेरा यह भाषण सब तक पहुंच जाएगा. अब से तुम सिंघम वाला मामला दिखाओ. आराम से सिंघम हो सकते हैं. पुलिस कर्मचारी निश्चिंत हो जाएं अब उनकी दीदी बैठी हुई हैं.

सीएम शिवराज ने माना उमा भारती की वजह से बीजेपी सत्ता में आई थी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा दीदी और मेरा रिश्ता बरसों पुराना है. मैं युवा मोर्चे में था, एक दिन उमा दीदी का फोन आया कि टीकमगढ़ जिले के मोथी गाँव में एक बेटी का विवाह कराने चलना है. हम पैदल नदी पार कर के गाँव पहुंचे थे और दीदी के पास जो कुछ था उसे देकर और बाकी साथियों के सहयोग से बेटी का विवाह करवाया था.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उमा दीदी संन्यासी हैं, किसी पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करतीं.  राममंदिर आंदोलन में उमा दीदी को जान दाँव पर लगाकर काम करते देखा. वर्ष 2003 के पहले लोग कहते थे कि बीजेपी के बस का नहीं है, चाहे कुछ भी हो, सरकार दिग्विजय सिंह बनाएँगे. लेकिन उस समय घनघोर परिश्रम करते हुए एवं शरीर और अपने स्वास्थ्य को दाँव पर लगाकर काम करते हुए उस सरकार को उखाड़ कर फेंक दिया था. उमा भारती की वजह से बीजेपी ने वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में सरकार बनाई थी.

BJP आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इंदौर के होलकर राजघराने के बहाने साधा गांधी परिवार पर निशाना, PM का इंटरव्यू किया ट्वीट

    follow google newsfollow whatsapp