आंबेडकर महाकुंभ: CM शिवराज का SC वर्ग के लिए बड़ा ऐलान, सिंधिया ने बाबा साहब से ऐसे जोड़ा रिश्ता

सर्वेश पुरोहित

16 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 16 2023 11:31 AM)

Ambedkar Mahakumbh Gwalior: मध्य प्रदेश में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और दलित वोट भुनाने के लिए बीजेपी ग्वालियर में आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन कर रही है. ग्वालियर चंबल में पहली बार हो रहे इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्याेतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज कैबिनेट […]

Amabedkar mahakumbh, CM Shivraj, Jyotiraditya Scindia, Gwalior News

Amabedkar mahakumbh, CM Shivraj, Jyotiraditya Scindia, Gwalior News

follow google news

Ambedkar Mahakumbh Gwalior: मध्य प्रदेश में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर और दलित वोट भुनाने के लिए बीजेपी ग्वालियर में आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन कर रही है. ग्वालियर चंबल में पहली बार हो रहे इस आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्याेतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और शिवराज कैबिनेट के तमाम मंत्री महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं. आयोजन में मुख्यमंत्री शिवराज SC वर्ग के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आंबेडकर को लेकर कि उनकी पत्नी के पूर्वजों ने बाबा साहब को विदेश पढ़ने के लिए भेजा था.

यह भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां बड़ी घोषणा करते हुए कहाकि अनुसूचित जाति समाज की प्रमुख उप जातियों के अलग-अलग कल्याण बोर्ड बनाएंगे. जैसे कोरी कल्याण बोर्ड, जाटव कल्याण बोर्ड. इनके अध्यक्ष और सदस्य भी बनाएंगे. अध्यक्ष को मंत्री का दर्जा दिया जाएगा. इनकी जिम्मेदारी समाज के बीच दौरा करना और समस्याएं जानने की होगी. 

जय भीम के नारे से शुरू किया सीएम ने संबाेधन
मुख्यमंत्री ने जय भीम का नारा लगाते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, जिस बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान बनाया, उन्हें चुनाव में हरवाने का काम कांग्रेस ने किया. बाबा साहब के बनाए संविधान पर केंद्र में मोदी जी और एमपी में हम सरकार चला रहे हैं. आंबेडकर महाकुंभ में CM शिवराज ने लाडली बहना योजना की जानकारी दी. साथ ही ये भी बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 21 मई से हवाई जहाज से भी तीर्थ दर्शन कराए जाएंगे. सीएम ने कहा कि बाबा साहब के पंचतीर्थ- जहां उनका जन्म हुआ, लंदन में शिक्षा हुई, दिल्ली में संविधान का निर्माण किया, नागपुर की दीक्षा भूमि और मुंबई जहां परिनिर्वाण हुआ. इसलिए इन पंचतीर्थों की यात्रा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से कराई जाएगी.

फोटो- सीएम ट्वविटर से

सीएम शिवराज ने कहा- ‘परसों, हम गए थे डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर नगर, हम महू गए थे और महू हम आज नहीं जा रहे हैं जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है. कांग्रेस ने कभी बाबा साहब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन नहीं किया कभी स्मारक नहीं बनाया. मैं आज पूछना चाहता हूं इतने सालों तक तुमने सरकारें चलाई तुमने कभी अंबेडकर महाकुंभ क्यों नहीं किया…? तुमने कभी बाबा साहब का स्मारक क्यों नहीं बनाया…?’

‘अगर स्मारक बने तो नेहरू खानदान के बने, स्मारक बने तो केवल तुम्हारे परिवार के बने, लेकिन मेरे बहनों और भाइयों मुझे यह कहते हुए गर्व है अंबेडकर नगर महू में अगर बाबा साहब का भव्य स्मारक बनाया तो बीजेपी की सरकार ने बनाया. प्रधानमंत्री जी ने पंचतीर्थ की कल्पना की जिसके बारे में नरेंद्र सिंह तोमर जी आपको बता रहे थे, कांग्रेस को तो जवाब देना चाहिए डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को चुनाव क्यों हराया…? जिसने संविधान बनाया उसे तुमने चुनाव करवाने का महा पाप किया था कांग्रेसियों, इतिहास तुम्हें कभी माफ नहीं करेगा.’

सिंधिया ने ऐसे जोड़ा बाबा साहब से रिश्ता
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ‘एक मराठा होने के नाता बाबा साहेब के आगे शीष झुकाकर मुझे गर्व है. इसके पीछे कारण है. महार समाज में बाबा साहब का जन्म हुआ. छत्रपति शिवाजी का हिंदवी स्वराज का सपना था. उनकी सेना में सबसे वीर सेनापति महार समाज के होते थे. एक और रिश्ता बाबा साहेब के साथ सिंधिया परिवार का बन चुका है. मेरी पत्नी का परिवार, उनके पूर्वज सयाजीराव गायकवाड़ महाराज ने बाबा साहेब को विदेश पढ़ाई के लिए भेजा था.’

सिंधिया ने कहा- ‘कांग्रेस ने बाबा साहब को कभी सम्मान नहीं दिया. 75 साल बाबा साहब को सम्मान के लिए इंतजार करना पड़ा. मेरे परिवार के अटल जी ने उन्हें भारत रत्न दिया. सिंधिया ने हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से निवेदन करते हुए कहा, ग्वालियर में अंबेडकर धाम बनाने के लिए सरकारी जमीन दें.’

समझिए ग्वालियर में आंबेडकर जयंती कराने का गणित
मध्यप्रदेश की कुल जनसंख्या में 15.6 प्रतिशत आबादी एससी वर्ग की है. आदिवासी वर्ग की जनसंख्या तकरीबन 21.5 प्रतिशत है. दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक SC वर्ग को साधने के लिए बीजेपी ग्वालियर में आंबेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी को 2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान ग्वालियर-चंबल संभाग में ही हुआ था. यहां की 34 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 7 सीटें मिली थीं और कांग्रेस के खाते में 26 सीटें आई थीं. बसपा को भी 1 सीट मिल गई थी. तब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे. बीजेपी ने यहां पर बाजी मारने के लिए अब आंबेडकर महाकुंभ का सहारा लिया है.

फोटो- सीएम ट्विटर से

महाकुंभ में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लालसिंह आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा व प्रदेश अध्यक्ष अनु. मोर्चा कैलाश जाटव, कैबिनेट मंत्री अनुसूचित जाति मीना सिंह, प्रभुराम चौधरी, अरविंद भदौरिया, प्रद्मुम्न सिंह तोमर, भारत सिंह कुशवाह, ओपीएस भदौरिया और पूर्व मंत्री इमरती देवीकैबिनेट मंत्री और दूसरे सीनियर लीडर भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. मुख्यमंत्री ने अंबेडकर महाकुंभ आयोजन स्थल पर लगाई गई बाबा साहब के जीवन पर केंद्रित चित्र गैलरी और प्रदर्शनी का अवलोकन किया. संतों के सम्मान और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर-चंबल की 34 सीटों के लिए BJP की निर्णायक तैयारी, आंबेडकर महाकुंभ पर कुछ बड़ा होगा?

    follow google newsfollow whatsapp