CM शिवराज का ऐलान- युवाओं को सरकार कराएगी इंटर्नशिप, हर महीने देंगे 8 हजार रुपये मानदेय

एमपी तक

• 02:49 PM • 04 Feb 2023

CM Youth Internship Scheme Launch: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में चुनाव होने हैं और सीएम शिवराज सिंह का फोकस महिलाओं और युवाओं पर सबसे ज्यादा है. शनिवार को नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड में शिवराज ने युवाओं के लिए नई स्कीम लॉन्च कर दी. मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के जरिए सरकार युवाओं को इंटर्नशिप […]

CM Shivraj singh chauhan MP Government Youth internship Program youth honorarium of Rs 8 thousand every month

CM Shivraj singh chauhan MP Government Youth internship Program youth honorarium of Rs 8 thousand every month

follow google news

CM Youth Internship Scheme Launch: मध्य प्रदेश में साल के आखिर में चुनाव होने हैं और सीएम शिवराज सिंह का फोकस महिलाओं और युवाओं पर सबसे ज्यादा है. शनिवार को नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड में शिवराज ने युवाओं के लिए नई स्कीम लॉन्च कर दी. मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के जरिए सरकार युवाओं को इंटर्नशिप कराएगी. इसके साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि इस योजना में चुने गए युवाओं को हर महीने 8 हजार रुपये मानदेय दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा- “इंटर्नशिप मप्र के विकास में योजनाएं देगा. आपकी स्किल कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा. इसलिए हमने तय किया कि बेरोजगारी भत्ता नहीं काम के बदले सम्मान निधि की व्यवस्था करनी चाहिए. मप्र में 18 से 35 साल के डेढ़ करोड युवा हैं. प्रधानमंत्री ने युवा पीढ़ी को अमृत पीढ़ी कहा है. मेरा विश्वास है आप लोग खुद को सिद्ध करेंगे और लोग आपको टेक ओवर करेंगे. कई स्टार्टअप कह रहे हैँ कि बच्चों को हम ले जाएंगे. इस ट्रेनिंग को गंभीरता से लेना. ये तुम्हारे जीवन को बदलने में काम आएगी.

सीएम का Life Lesson – यहां तक किसी जुगाड़ से नहीं पहुंचा
सीएम शिवराज ने अपने जीवन से जुड़ा किस्सा सुनाया, कहा- ” मैं किसी ऐसे पिता का पुत्र नहीं था, जो पहले से राजनीति में हों. मैं किसी जुगाड़ से नहीं आया. मैं ईमानदारी से काम करता था. जब लगा कि इंदिरा जी अत्याचार कर रही हैं तो मैं इमरजेंसी में जेल चला गया था. जेल से आने के बाद विद्यार्थी परिषद का काम करने लगा. भोपाल की हर गली में नगर संगठन मंत्री बनकर साईकिल से सूचना देने जाता था. बाद में युवा मोर्चा में नगर मंत्री फिर प्रदेश मंत्री फिर महामंत्री बना. और बुधनी जो कांग्रेस का गढ़ था. वहां मैंने खूब मेहनत की. बुधनी के लोगों ने 90 में मुझे लड़ाने की जिद की. बाद में विदिशा से मुझे लड़ाया गया. मैंने कभी मांगा नहीं पार्टी ने मुझे बुलाकर दिया. काम ऐसा करो कि मांगना न पड़े लोग खुद कहें कि इसे ले आओ. जैसे नरेंद्र मोदी पूरी दुनियां में छा गए तुम भी उभर सकते हो. खूब मेहनत से काम करो.”

नरोत्तम मिश्रा ने की CM शिवराज की तारीफ, कहा- सिंघम जैसा अवतार हुआ.. और खत्म हो गए डकैत

एक साल की होगी यूथ इंटर्नशिप
सीएम शिवराज ने कहा कि आप लोग बेहतर काम करेंगे तो छह महीने की इंटर्नशिप 12 महीने की कर दी जाएगी. परफारमेंस बेस्ड मानदेय 10 हजार कर दिया जाएगा. सीएम ने कहा- “एक जमाना था मप्र में पता ही नहीं चलता था कि सडक में गड़्डा है या कई लोगों ने तो वो जमाना देखा ही नहीं कई तो मामा के राज में पैदा हुए हैं. आज सड़कों का जाल बिछ गया है. मप्र में राजा, नवाब, अंग्रेज कांग्रेस सबको मिलाकर 7 हजार हेक्टेयर सिचाई होती थी. मैंने फिर सोचा कि इस स्थिति को बदलना है.

दिग्विजय सिंह को मानहानि के केस में मिली जमानत, वीडी शर्मा ने दर्ज कराया था मामला, जानें

फिर मैंने दो योजनाएं बनाई- “मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और दूसरी योजना बनाई लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई. लाडली लक्ष्मी योजना का इंपैक्ट असेसमेंट आप लोगों से कराएंगे. कोशिश करते हैं तो परिवर्तन आता है. आपको भी इस परिवर्तन के लिए काम करना है. इस नई परिस्थिति में आपको ढालना पड़ेगा. आपको ट्रेनिंग, सुझाव दिए गए हैं. आप जिस क्षेत्र को बदलने की कोशिश करोगे उसे हम बदल देंगे.”

Exclusive: MP Tak पर CM शिवराज ने सरकारी नौकरियों को लेकर किया बड़ा ऐलान

अब जानिए क्या है CMYIP
मप्र के हर ब्लॉक में 15 इंटर्न को बतौर जनसेवा मित्र तैनात किया जा रहा है. पहले बैच में 4695 युवा इंटर्न के तौर पर चयनित हुए हैं. छह महीने की इंटर्नशिप में जनसेवा मित्र को हर महीने 8 हजार रुपए मानदेय मिलेगा. इस योजना में स्थानीय निवासी को चयनित किया गया है. जनसेवा मित्र को अपने जिले में रहकर समाज में काम करना होगा.

    follow google newsfollow whatsapp