बागेश्वर धाम वाले पंं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई ने बारात में लहराया कट्टा, गाली-गलौज कर अभद्रता की

लोकेश चौरसिया

• 01:07 PM • 19 Feb 2023

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर आरोप लगे हैं कि उसने दलितों की बारात पहुंचे बाराती को कट्टा दिखाकर धमकाया और अभ्रदता की. हवाई फायर करके शादी रुकवाने की कोशिश भी की. आरोप है कि शालिग्राम गर्ग ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी […]

Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri brother waved Katta abused

Bageshwar Dham, Dhirendra Krishna Shastri brother waved Katta abused

follow google news

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग पर आरोप लगे हैं कि उसने दलितों की बारात पहुंचे बाराती को कट्टा दिखाकर धमकाया और अभ्रदता की. हवाई फायर करके शादी रुकवाने की कोशिश भी की. आरोप है कि शालिग्राम गर्ग ने ग्राम गढ़ा में कल्लू अहिरवार की बेटी सीता के घर पहुंचकर बारात में मौजूद लोगों को शादी समारोह में शराब के नशे में कट्टा लहराते हुए धमकाया. सिगरेट मुंह में फंसाकर अभद्रता गाली-गलौज की. कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी थी.

यह भी पढ़ें...

बाराती ने बताया, पंडित शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर आरोप है कि ने हवाई फायर भी किया था और शादी रुकवाने की कोशिश की, कट्टा लहराने की वजह से सभी बराती दहशत में आ गए और खाना-पीना खाकर वापस अपने गांव अटकोहा लौट गए. अहिरवार परिवार के यहां शादी समारोह में हंगामा करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में सिगरेट दबाए पिस्टल लहरा रहा है आरोपी
वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक शख्स मुंह में सिगरेट दबाए और हाथ में कट्टा लेकर लोगों को धमका रहा है. गंदी-गंदी गालियां दे रहा है साथ ही एक व्यक्ति को पकड़ कर मारपीट करने की कोशिश कर रहा है, साथ ही कह रहा है की राई नहीं बजेगी. गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना. उस समय वहां मौजूद लोगों ने बागेश्वर धाम का गाना बजाने से मना किया तो इस शख्स ने लोगों के साथ अभद्रता करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम में 125 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हुआ, MP सरकार रही मौजूद

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आई और वीडियो के आधार पर युवक की पहचान करने के साथ कार्रवाई करने की बात कह रही है. मगर खबर बनाई जाने तक पुलिस ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की है. सिर्फ जांच टीम बनाकर जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है. उधर, घटना के बाद दहशत में आए दुल्हन परिवार के लोग मीडिया में आने से बच रहे हैं. इसके साथ ही थाने में शिकायत भी करने नहीं जा रहे.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम बना MP की सियासत का केंद्र! आज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलेंगे CM शिवराज

बता दें कि बागेश्वर धाम में शनिवार को बहुत बड़ा कार्यक्रम था, जहां पर 121 कन्याओं का विवाह कराया गया है, इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पहुंचे थे. इसके बाद अगले ही दिन ऐसी घटना का वीडियो वायरल होने से लोग भी सकते में हैं.

    follow google newsfollow whatsapp