MP Budget 2023-24: 1 लाख नई नौकरियां, स्कूल टॉपर्स लड़कियों को ई-स्कूटी देगी शिवराज सरकार, कोई नया टैक्स नहीं

सुमित पांडेय

01 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 1 2023 7:50 AM)

MP Budget 2023-24: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में बजट 2023-24 पेश किया. यह बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये का है, जो 2022-23 बजट 2 लाख 79 हजार 697 करोड़ रुपये से अधिक है. वित्तमंत्री ने विपक्ष के हंगामे के बावजूद 1 घंटा 50 मिनट तक […]

Madhya Pradesh budget 2023-24 Finance Minister will present 3 lakh twenty crore budget in Vidhansabha Live Updates Breaking News Updates

Madhya Pradesh budget 2023-24 Finance Minister will present 3 lakh twenty crore budget in Vidhansabha Live Updates Breaking News Updates

follow google news

यह भी पढ़ें...

MP Budget 2023-24: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बुधवार को विधानसभा में बजट 2023-24 पेश किया. यह बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ रुपये का है, जो 2022-23 बजट 2 लाख 79 हजार 697 करोड़ रुपये से अधिक है. वित्तमंत्री ने विपक्ष के हंगामे के बावजूद 1 घंटा 50 मिनट तक बिना रुके बोलते रहे. खास बात यह है कि एमपी में पहली बार ई-बजट (पेपरलेस) पेश किया गया. विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वित्तमंत्री ने इसे टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ा और बीच में गजल और कविताएं भी पढ़ीं. बजट के देखने और पढ़ने के लिए मंत्रियों और विधायकों को भी टैबलेट दिए गए थे.

यह शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का अंतिम बजट है. सरकार ने जनता पर कोई नया टैक्स नहीं लगाया है. सरकार एक लाख नई नौकरियां देने की घोषणा की गई. अपने-अपने स्कूल में 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी.

कांग्रेस के हंगामा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह किया कि मेरी प्रार्थना है कि बजट भाषण में व्यवधान न डालें, इसे प्रदेश की जनता सुनती है. सब शांति के साथ बजट प्रस्तावों को सुनें. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो 50 रुपये गैस सिलेंडर पर बढ़ा है, उससे सदस्य नाराज हैं. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- केंद्र में आपके नेता बोल नहीं पाते. इसके बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, वे कहते हैं कि महिलाओं को 1000 रुपए देंगे, लेकिन गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. हंगामे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष से अनुरोध करते हुए कहा, बजट भाषण पूरा प्रदेश सुनना चाहता है.

पत्नी ने तिलक लगाकर किया वित्तमंत्री को रवाना
इससे पहले सुबह 9 बजे वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा घर से पूजा करके निकले. विधानसभा जाने से पहले वित्त मंत्री ने प्रदेश की सुख-शांति की मनोकामना की. इसके बाद उनकी पत्नी ने उनका तिलक किया और फिर बजट प्रस्तुत करने वाला बैग उनको थमाया. जिसमें बजट प्रस्तुत करने के लिए टैबलेट और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे. हालांकि विपक्ष ने पेपर लेस बजट का विरोध किया है और बजट के दौरान भी हंगामा होने की उम्मीद है.

वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा बजट पेश करने से पहले कहा, ‘बजट को आने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर न देखा जाए. चुनाव हर बार आते हैं और बजट भी हर साल प्रस्तुत किया जाता है. इसलिए इसे चुनावी बजट न कहा जाए. वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है.’

    follow google newsfollow whatsapp