mptak
Search Icon

सांसद-विधायक बने मेहमान, रेलवे स्टेशन पर हुई हल्दी-मेहंदी, ऐसे हुई इकलौती महिला कुली की शादी

राजेश भाटिया

ADVERTISEMENT

female porter, give up, fate, struggle, made mark, railway staff, married, station, betul mp, betul news, mp news, madhya pradesh, mahila kuli ki shadi, दुर्गा दुल्हन, महिला कुली की शादी, कुली
female porter, give up, fate, struggle, made mark, railway staff, married, station, betul mp, betul news, mp news, madhya pradesh, mahila kuli ki shadi, दुर्गा दुल्हन, महिला कुली की शादी, कुली
social share
google news

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल (Betul) में इकलौती महिला कुली (Female Porter) की धूमधाम से शादी हुई. सांसद , विधायक मेहमान बने और आशीर्वाद दिया. रेलवे प्रशासन, आरपीएफ स्टाफ और जीआरपी स्टाफ ने शादी की व्यवस्था संभाली. बैतूल रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित कल्याण केंद्र में गुरुवार को धूमधाम से महिला कुली दुर्गा की शादी संपन्न हुई. कुली दुर्गा की शादी में सभी खुश नजर आए और वर वधू को शुभकामनाएं दी.
female porter, give up, fate, struggle, made mark, railway staff, married, station, betul mp, betul news, mp news, madhya pradesh, mahila kuli ki shadi, दुर्गा दुल्हन, महिला कुली की शादी, कुली की शादी, बैतूल न्यूज

दरअसल, दुर्गा बहुत ही गरीब परिवार की है और उसके पिता मुन्नालाल बोरकर बैतूल रेलवे स्टेशन पर कुली थे. तबीयत खराब होने पर मुन्नालाल चलने फिरने में असमर्थ हो गए थे. घर में तीन बहनें थी और मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा था. दुर्गा ने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए कुली बनने का फैसला लिया और 2 साल संघर्ष के बाद 2011 में दुर्गा को कुली का बिल्ला मिला.

महिला कॉन्सटेबल ने ढूंढा रिश्ता

बैतूल की इकलौती महिला कुली बनी दुर्गा के जज्बे को देखकर रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर यात्री उसे देखकर उसकी प्रशंसा करता है. इसी दौरान आरपीएफ की महिला आरक्षक फराह खान से दुर्गा की दोस्ती हुई. फराह खान ने दुर्गा से शादी को लेकर बात की, लेकिन परिवार की जिम्मेदारी को देखते हुए दुर्गा ने मना कर दिया. फिर भी फराह खान ने उसे मनाया और उसके लिए रिश्ता ढूंढा.

बैटिंग रूम में हल्दी-मेहंदी की रस्म

आरपीएफ में पदस्थ एएसआई दीपक देशमुख ने आठनेर की जामठी में रहने वाले अपने किसान दोस्त सुरेश भूमरकर से दुर्गा की शादी की बात शुरू की और शादी तय हो गई. शादी को लेकर बुधवार की रात रेलवे स्टेशन के बैटिंग रूम में हल्दी और मेहंदी की रस्म की गई , जिसमें सांसद दुर्गा दास उइके शामिल हुए और कुली दुर्गा को आशीर्वाद दिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

female porter, give up, fate, struggle, made mark, railway staff, married, station, betul mp, betul news, mp news, madhya pradesh, mahila kuli ki shadi, दुर्गा दुल्हन, महिला कुली की शादी, कुली की शादी, बैतूल न्यूज

सांसद-विधायक मेहमान, रेलवे कर्मियों ने संभाला जिम्मा

गुरुवार 29 फरवरी को दुर्गा और सुरेश की शादी रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित कल्याण केंद्र में धूमधाम से की गई. दोनों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की फोटो के सामने शादी रचाई. इस मौके पर विधायक हेमंत खंडेलवाल और भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला भी मेहमान बने और उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद दिया. सबसे खास बात है थी कि दुर्गा की शादी को लेकर आरपीएफ स्टाफ बहुत खुश नजर आ रहा था जिन्होंने शादी की व्यवस्था संभाली थी.

ADVERTISEMENT

ये भी पढ़ें: VIDEO: राजस्थान में छा गई MP के सीएम मोहन यादव के बेटे की बारात

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT